हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट हम सीखेंगे कंप्यूटर में Windows 10 की Product key या Serial key कैसे find करे जब हम Windows को अपने Computer में installed कर लेते है तो कई बार हम इसे कही पर रखके भूल जाते है और जब दुबारा हमें Windows installed या upgrade करने की आवशकता होती तो हमें वो नहीं मिलती, क्योकि हम ये भूल जाते है की हमने windows key रखा कहा है इससे हमें अजीब समस्या का सामना करना पड़ता है |
How to find product key & serial key

हम जानते है की Windows 10 में Product key सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है जिसके बिना आप windows को अपने computer और laptop इनस्टॉल नहीं कर सकते है यहाँ इस पोस्ट में, हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे है जिसकी सहायता से आप अपने computer या laptop में installed windows के Product key को find कर सकते है |


How to find product key & serial key of any Software?

विंडोज के प्रोडक्ट key को जानना कोई मुस्किल काम नहीं है आप किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेर की मदद से भी पता कर सकते है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बिना सॉफ्टवेर के विंडोज product key को फाइंड करना बताएँगे यहाँ हम दो तरीको से windows के product key को फाइंड करना सीखेंगे आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |

A) First Method
Find Windows With Powershell Command

1. सबसे पहले Start menu के Search में Powershell ओपन करे |
Find Windows With Powershell Command

2. Windows PowerShell ओपन होने के बाद निचे दिए गए command को Run करे |
Get-WMIObject -Class SoftwareLicensingService | Select-Object -Property *

search windows key with powershell command


OA3xOriginalProductKey के सामने वाला कोड आपके windows का product key है |

B) Second Method
Find Windows Product Key With Code

1. सबसे पहले आप निचे दिए गए Code को अपने नोटपैड में कॉपी पेस्ट कर लें |
Set WshShell = CreateObject("WScript.Shell") MsgBox ConvertToKey(WshShell.RegRead("HKLM\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\DigitalProductId"))   Function ConvertToKey(Key) Const KeyOffset = 52 i = 28 Chars = "BCDFGHJKMPQRTVWXY2346789" Do Cur = 0 x = 14 Do Cur = Cur * 256 Cur = Key(x + KeyOffset) + Cur Key(x + KeyOffset) = (Cur \ 24) And 255 Cur = Cur Mod 24 x = x -1 Loop While x >= 0 i = i -1 KeyOutput = Mid(Chars, Cur + 1, 1) & KeyOutput If (((29 - i) Mod 6) = 0) And (i <> -1) Then i = i -1 KeyOutput = "-" & KeyOutput End If Loop While i >= 0 ConvertToKey = KeyOutput End Function

2. अब उस नोटपैड फाइल को अपने डेस्कटॉप पर Key.vbs नाम देकर सेव करे |

3. अब आपने जहाँ भी उस फाइल को सेव किया है उस पर डबल क्लिक करे अब एक डायलाग बॉक्स आपके windows key product को show करेगी |
how to view windows product key in hindi

तो इस तरह से आप आसानी से अपने computer या laptop में installed product key/Serial key को find कर सकते है |

मैंने ये ट्रिक आपको इसलिए बताया है क्योकि अक्सर हम अपने windows के product key को यहाँ वहाँ रखकर भूल जाते है लेकिन इस ट्रिक की सहायता से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में इन्सटाल्ड प्रोडक्ट key को पता कर सकते है |


तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Windows 10 कि Product Key कैसे पता करें के बारे में जाना है आप हमें कमेंट में जरुर बताये अगर आपको अपने Computer में Installed Windows 10 की Product Key को find करने में कोई प्रोब्लम आती है अगर आप इसी तरह की पोस्ट पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करे |

3 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.