आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Windows 10 में History location disable या clear कैसे करे जब आप विंडोज 10 कोई भी कार्य करते है तो Windows 10 डिफ़ॉल्ट रूप से आपके लोकेशन को ट्रैक करता है Cortana और अन्य ऐप मैप और वेब जैसी हिस्ट्री को अधिक उपयोगी बनाने के लिए आपके कंप्यूटर की सभी geographical history स्टोर करती है लेकिन आप ट्रैकिंग लोकेशन को पूरी तरह से बंद भी कर सकते है आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है की Windows 10 में location history को Enable या disable कैसे करते है और साथ ही ये भी जानेंगे Windows 10 में history को clear कैसे करते है |

Windows 10 Me Location History Disable Ya Clear Kaise Kare

विंडोज 10 में हिस्ट्री लोकेशन को डिसएबल और क्लियर करने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है जिससे आप कंप्यूटर पर हो रही एक्टिविटी को निष्क्रिय कर सकते है |

Step 1. सबसे पहले टास्कबार में विंडोज पर क्लिक करे और Setting आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग पर जाये |
Windows 10 Me Location History Disable Ya Clear Kaise Kare

Step 2. अब अपने विंडोज सेटिंग के Privacy फीचर पर क्लिक करे |
how to disable or clear location history in windows 10

Step 3. अब एक नयी विंडो ओपन होगी इसमें Location पर क्लिक करे और Location history में Clear बटन को क्लिक करके हिस्ट्री क्लियर कर दें विंडोज 10 आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करके आपका जनरल लोकेशन ढूंढ सकता है इसलिए General location को ऑफ कर दें |
Windows 10 Me Location History Disable Clear Kaise Kare


That’s it अब आपके विंडोज 10 कंप्यूटर में कोई भी geographical history ट्रैक नहीं किया इससे आप अपनी प्राइवेसी को सिक्योर कर सकते है |

इस पोस्ट में हमने Windows 10 में location history को disable कैसे करें के बारे में जाना है अगर आप इसी तरह की Computer tips and trick पोस्ट पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.