ACC Full Form in Hindi, एसीसी की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है, ACC का फुल फॉर्म क्या है? ACC full form क्या होता है? ACC का हिंदी अर्थ क्या होता है एसीसी कंपनी की स्थापना कब हुई थी, एसीसी कंपनी के कौन कौन से प्रोडक्ट है तो आइये जानते है एसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है?


ACC Full Form in Hindi

ACC Full Form in Hindi – एसीसी क्या है?

ACC की फुल फॉर्म Associated Cement Companies और एसीसी को हिंदी में एसोसिएटेड सीमेंट कंपनियां कहा जाता है यह भारत में सीमेंट उत्पादन करने की बहुत बड़ी कंपनी है। ACC Cement Company की स्थापना 1936 में हुई थी। इसका मुख्यालय महर्षि करवे रोड, मुंबई पर स्थित है इसके मुख्यालय को सीमेंट हाउस भी कहा जाता है।

ACC Company कंपनी के प्रथम चेयरमैन सर नौरोजी सकलतवाला थे नौरोजी सकलतवाला टाटा समूह के अध्यक्ष भी रह चुके है यदि हम बात इस ब्रांड के नाम की करे तो इस कंपनी ने सन 2006 के दौरान कंपनी का नाम ACC से बदल कर ACC Cement रख दिया था।

एसीसी के मुख्य उत्पाद (ACC Company Products)

यह कम्पनी कई प्रकार से उत्पादन करती है इसके कुछ उत्पाद नीचे दिए गये है


1. पोर्टलैंड सीमेंट
2. प्रीमियम सीमेंट
3. बल्क सीमेंट

तो अब आप एसीसी के बारे में समझ ही गए होंगे कि ACC Full Form in Hindi क्या है और एसीसी आखिर क्या चीज होती है यदि आप इसी तरह की पोस्ट अपने स्मार्टफोन में पाना चाहते है तो हमारी साईट को बुकमार्क जरुर करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.