Blogger Template Se Footer Credit Link Kaise Remove Kare : दोस्तों 90% ऐसे ब्लॉगर है जो फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट्स यूज़ करते है यदि आप भी उनमें से एक है तो ये पोस्ट आपके काम आ सकती है दोस्तों जब हम अपने blog में Free Template यूज़ करते है तो Blogger Template के Footer में Template designer का नाम आता है यदि हम उस Template Footer Credit Link को remove करने की कोशिश करते है तो वो Redirect होकर Template Designer के Website पर चला जाता है जिससे आपको template नए सिरे से उपलोड करनी पढ़ती है यदि आप Footer Credit Link को ऐसे ही छोड़ देते है तो आपका ब्लॉग प्रोफेशनल नहीं लगता |

Blogger Template Se Footer Credit Link Kaise Remove kare

यदि आप अपने blog को Professional लुक देना चाहते है तो आपको अपने Blogger Template से Footer Credit Link को Remove करना होगा तभी आपको ब्लॉग प्रोफेशनल लगेगा | यदि आप अपने ब्लॉग से Footer Credit Link Remove करना चाहते है तो आज मैं आपको Template से Footer Credit Link को Remove करने का एक ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आपके Blog का Footer Credit Link बिना Redirect के Remove हो जायेगा |

Blogger Me Footer Credit Link Kaise Remove Kare

ब्लॉगर टेम्पलेट से फूटर क्रेडिट लिंक को हटाना आसान नहीं है क्योकि जब हम फूटर क्रेडिट लिंक को एडिट करते है तो वो टेम्पलेट डिज़ाइनर के वेबसाइट पर चला जाता है मैं जो टिप्स आपको बता रह हूँ उसे फॉलो करके आप आसानी से अपने ब्लॉग से डिज़ाइनर के क्रेडिट लिंक को हटाकर अपना क्रडिट लिंक दे कर सकते है क्रेडिट लिंक को हटाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |
1. सबसे पहले आप अपने Blogger dashboard में जाये |

2. अब Template/Theme पर पर जाये और उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें |
Blog ke Template Se Footer Credit Link Kaise Remove kare

3. HTML एडिटर में आने के बाद Ctrl + F दबाये और सर्च बॉक्स ओपन होने पर window.onload कोड को सर्च करें |

आपको HTML कोड में “window.onload = function()  से लेकर नीचे e.innerHTML = "ThemeXpose" }” तक समाप्त होनी वाली कुछ लाइन्स को डिलीट करना है आप निचे इमेज में देख सकते है |
sora template credit link kaise remove kare

4. अब आपको फिर से HTML एडिटर में Ctrl + F दबाना है और अपने टेम्पलेट में Created By, Design By या Template By वर्ड सर्च करना है सर्च करते ही Created By वर्ड हाईलाइट हो जायेगा |
Blogger Template Se Footer Credit Link Kaise Remove kare

5. अब अपने टेम्पलेट से क्रेडिट लिंक को हटाने के लिए हाईलाइट किये हुए कोड को डिलीट करके नीचे दिए गए कोड से Replace या पेस्ट कर दें |
Copyright © <script type='text/javascript'>var creditsyear = new Date();document.write(creditsyear.getFullYear());</script> <a expr:href='data:blog.homepageUrl'>Your Website Name</a> All Rights Reserved

bina redirect ke blogger se footer credit link kaise remove kare

6. बस अब आपको Save Theme पर क्लिक करना है अब आप अपना ब्लॉग ओपन करके देख सकते है की आपके ब्लॉग से Footer Credit Link Remove हो चूका होगा |


Notes:- दोस्तों Footer Credit Link Remove करने से पहले अपने Blogger Template का Backup ले लीजिये ताकि कोई प्रॉब्लम होने पर फिर से उपयोग में लाया जा सकें |

तो दोस्तों इस तरह से आप Blogger Template के Footer Credit से Link को Remove कर सकते है यदि आपको Footer Credit से Link Remove करने में कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट्स में बता सकते है मैं पूरी कोशिश करूँगा की आपकी प्रॉब्लम को जल्दी से जल्दी सोल्व कर सकूँ साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो Blogging के फील्ड में अभी आये है |

Read also

1 टिप्पणी:

  1. Thank you so much for sharing this worth able content with us. The concept taken here will be useful for my future programs and i will surely implement them in my study. Keep blogging article like this.
    Billing Software

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.