हेल्लो दोस्तों मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की IRCTC क्या है और IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाते है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Aadhaar Card को IRCTC Account से कैसे Link करते है ताकि आप हर महीने 12 Ticket की Online Booking कर सकें

IRCTC से आधार लिंक कैसे करें

इससे पहले आप IRCTC से एक महीने में 6 Ticket से अधिक Book नहीं कर सकते थे हालाकि ये सुविधा भारतीय रेलवे के द्वारा बड़ा दी गयी है रेलवे ने Online Ticket Booking की सीमा को 6 Ticket से बढाकर 12 Ticket कर दी है लेकिन ये सुविधा आपको तभी उपलब्ध होगी जब आपका Aadhaar card आपके IRCTC Account से Link होगा | यदि आप अपने आधार को IRCTC अकाउंट से Link करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |


IRCTC से आधार लिंक कैसे करें?

आईआरसीटीसी से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपका आईआरसीटीसी अकाउंट होगा अनिवार्य है यदि अभी तक आपने आईआरसीटीसी अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले बना लीजिये साथ ही आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है ताकि आप आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कर सकें| लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |


1. सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाये और लॉग इन करें |
2. लॉग इन करने के बाद My Profile पर जाये और Aadhaar KYC पर क्लिक करें |
IRCTC से आधार लिंक कैसे करें

3. Aadhaar KYC पेज ओपन होने पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और उसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना है |
irctc account se aadhar link karne ke jankari

4. Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा जिसे आपको OTP वाले बॉक्स में भरना है और उसके बाद Verify के बटन पर क्लिक कर देना है |

5. Verify पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके आधार की पूरी डिटेल्स शो होगी अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |

Submit बटन पर क्लिक करते है ही आपका Aadhaar आपके IRCTC Account से Link हो जायेगा अब आप अपने IRCTC Account से हर महीने 12 Ticket Booking करा सकते है तो दोस्तों इस तरह से आप एक महीने में 12 Ticket Online Book करा सकेंगे |


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपने ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके अपने Aadhaar Card को IRCTC Account से Link कर लिया होगा | यदि आपको IRCTCAccount Se Aadhaar Card को Link करने में कोई भी परेशानी आती है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये और इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे |     

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.