अगर आप किसी अंजान व्यक्ति या दोस्त से पुराना वाहन खरीदने जा रहे है तो आप जरुर जानना चाहोगे की उस वाहन की सही जानकारी क्या है? उदाहरण के तौर पर उस वाहन का मालिक कौन है गाड़ी का Registration कब और कहा से हुआ है tax कब तक paid है इत्यादि अगर सही मायने में कहा जाये तो आप उस वाहन की Registration details की सही जानकारी प्राप्त करना चाहोगे क्योकि आपको नहीं पता होता है की उस गाडी का अतीत क्या है क्योकि ऐसा भी हो सकता है वो वाहन चोरी की हो या उस गाडी से किसी का एक्सीडेंट हुआ हो जिसकी जानकारी प्राप्त बिलकुल न हो ऐसे में आप उस गाडी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे है |

किसी भी वाहन के Registration Details और Driving Licence Status को कैसे पता करे

अब आप जरा सोचिये यदि आपको ऐसी जानकारी सिर्फ एक SMS प्राप्त हो जाये तो कैसा रहेगा क्योकि अब आप आसानी से एक SMS के द्वारा गाड़ी की पूरी जानकारी एक मिनट में मिल जाएगी मतलब आपको गाडी संख्या द्वारा Registration details देखने के लिए registration number वाला एक SMS भेजना होगा जिससे आप गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऐसे प्राप्त करे?

इसके लिए बस आपको एक SMS भेजना है SMS भेजने के लिए लिखे
SMS में लिखें: VAHAN <Registration Number> और भेज दें 7738299899 पर

उदहारण के लिए
SMS to VAHAN HR 09 D 2541
इस जानकारी को आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है

अपने Driving licence के Status को कैसे प्राप्त करे?

यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस की जानकारी पाना चाहते है कि कब आपका ड्राइविंग लाइसेंस expire होने वाला है या आप किसी और के ड्राइविंग लाइसेंस को वेरीफाई करना चाहते है तो ये काम भी आप ऑनलाइन कर सकते है क्योकि आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगा है आप किसी भी स्टेट के ड्राइविंग लाइसेंस के जानकारी प्राप्त कर सकते है बस आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाना है और Know your DL Status पर क्लिक करना है जहा से आप ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है |

हमें उम्मीद है आपको यहाँ पोस्ट किसी भी गाड़ी (VAHAN) का Registration Details कैसे प्राप्त करते हैसाथ ही साथ आप ये भी जान गए होंगे की कैसे किसी Driving licence का online status कैसे प्राप्त करते है अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.