हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे की VPN क्या होता है Computer में VPN कैसे यूज़ करते है और VPN Use करके Free Movies कैसे Download करते है? दोस्तों अगर आप इन्टरनेट यूज़ करते है तो आपने VPN (Virtual Private Network) के बारे में कही न कही तो सुना ही होगा कभी आपने नोटिस किया है जब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में illegal ब्राउज़िंग करते है तो आपका IP (Internet Protocol) Address Trace होता है जिससे आपके कंप्यूटर या मोबाइल की लोकेशन को आसानी से Trace किया जा सकता है 


VPN-क्या-है-और-कैसे-काम-करता-है

इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट्स है जो बहुत से देशो में ब्लाक होती है आप ऐसे में उन ब्लाक वेबसाइट को अन्य देशो से एक्सेस कर सकते है इसके लिए आपको VPN की जरूरत होती है VPN को यूज़ करके आप इन ब्लाक वेबसाइट को किसी और देश के IP एड्रेस से एक्सेस कर सकते है इससे आपके रियल लोकेशन को Trace नहीं किया जा सकेगा | अगर में सिंपल शब्दों में कहू तो आप आसानी से VPN के द्वारा अपने IP Address को change कर सकते है | तो चलिए जानते है VPN क्या है और VPN किसी भी Browser में कैसे use करते है |

VPN क्या है वीपीएन का फुल फॉर्म क्या है?

VPN का English में Full Form "Virtual Private Network" है और Hindi में VPN को "आभासी निजी संजाल" कहा जाता है VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल का IP address change कर सकते है VPN किसी भी यूजर को अपने कंप्यूटर या मोबाइल सर्वर के IP Address change करके दुनिया में किसी भी city में इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है VPN का अधिकतर यूज़ बड़ी बड़ी वेबसाइट के डाटा को हैक करने के लिया किया जाता है हैकर VPN का यूज़ बहुत ज्यादा करते है 



VPN के द्वारा हम उन वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जो हमारे देश में ब्लाक है हम उन ब्लाक वेबसाइट को ओपन कर सकते है आपको इन्टरनेट पर Free और Paid दोनों तरह के VPN tools मिल जाएगी अगर आप Free VPN यूज़ करते है तो ये पूरी तरह से safe नहीं होता जबकि अगर आप Paid VPN यूज़ करते है तो आपको पूरी तरह से प्रोटेक्शन मिलता है इसमें बहुत से ऐसे फीचर होते है जो Free VPN में Available नहीं होते है |

VPN यूज़ करने के क्या फायदे है?

1. VPN को यूज़ करके आप अपने इन्टरनेट IP address को बदल सकते है | इससे हैकर आपको ट्रेस नहीं कर पाता |
2. VPN के द्वारा आप ब्लाक वेबसाइट को आसानी से ओपन कर सकते है जो आपके देश में ब्लाक है |
3. VPN में आपको बहुत से ऐसे फीचर मिलते है जैसे block cookies, ad blocker, Block tracker जिससे आप जो भी वेबसाइट ओपन करते है उसके cookies, ad, tracker को आप मैन्युअली डिसएबल कर सकते है क्योकि अधिकतर वेबसाइट इन चीजो को स्टोर करती है |
4. Paid VPN में आपको अच्छी bandwidth के साथ बहुत सारे फीचर भी मिलते है |
5. अगर आप Paid VPN यूज़ करते है तो आपका डाटा पूरी तरह से सेफ रहता है |

कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करें?

आपको इन्टरनेट से बहुत से ऐसे free VPN टूल्स मिल जायेंगे लेकिन जो मैं खुद यूज़ करता हूँ उसका नाम है Psiphon3, जो कम इन्टरनेट की स्पीड में भी अच्छा काम करता है मैंने बहुत से ऐसे free VPN टूल्स यूज़ किये है लेकिन Psiphon3 उनमे से सबसे बेस्ट है क्योकि ये सभी प्लेटफार्म पर आपको मिल जायेगा जैसे की window, Google play store, iOS, Etc. तो चलिए जानते है VPN की यूज़ करते है |



Step 1. सबसे पहले Psiphon3 की वेबसाइट पर विजिट करे Psiphon Site पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे Link
Direct Software डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें |
1. Windows Computer में download करने के लिए यहाँ क्लिक करे Psiphon3
2. Android phone में download करने के लिए यहाँ क्लिक करे Psiphon3
3. iOS में download करने के लिए यहाँ क्लिक करे Psiphon3

Step 2. उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर ले |
Step 3. अब Psiphon3 सॉफ्टवेर को ओपन करे और अपने हिसाब से किसी भी country को सेलेक्ट करे |
virtual private network Kya Hai ? Browser Me VPN Kaise Use Kare ?

Step 4. Country सेलेक्ट करते ही ये डायरेक्ट आपके ब्राउज़र से कनेक्ट हो जायेगा |
इस तरह से आप अपने VPN को use कर सकते है अब आप चेक कर सकते है की आपके द्वारा सेलेक्ट किया हुआ VPN वर्क कर रहा है या नहीं

Notes
This Article is only for Education Purpose, Don’t Misuse for illegal’s activity

तो दोस्तों इस तरह से आपने जाना की VPN क्या होता है और VPN का उपयोग कैसे किया जाता है? अब आप आसानी से VPN Use कर सकते है अगर आपको VPN Use करने में कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट में जरुर बताये | साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वो भी जान सकें की VPN Kya Hai? और VPN को किसी भी Browser me kaise use करें |

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.