blogger में content को Copy past होने से कैसे बचाए जब हम कोई पोस्ट लिखते है तो कुछ ऐसे ब्लॉगर होते है जो बिना मेहनत किये ही कामयाबी हासिल करना चाहते है और दुसरो के पोस्ट को copy करके अपने ब्लॉग में पब्लिश करने लगते है ऐसा करने से कॉपी करने वाले का नुकसान ही है और साथ ही जिनकी पोस्ट कॉपी हो रही है उनका भी नुकसान होता है इससे आपके सर्च रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है जब आपकी उस पोस्ट को सर्च किया जाता है तो आपकी पोस्ट के साथ उनकी पोस्ट भी शो होती है जिससे आपके ब्लॉग की ranking गिरने लगती है


blogger par copy paste ko disable kaise kare

आप अपने ब्लॉग के content को 90 प्रतिशत तक copy होने से रोक सकते है इसके लिए आपको अपने blog के copy paste content को disable कर सकते है तो चलिए जानते है blog पर post content चोरी होने से कैसे बचाए |

Blogger Par Post Content Copy Paste Disable Kaise Kare

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आप सिंपल से मेथड से पोस्ट कंटेंट के कॉपी पेस्ट को डिसएबल कर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे

सबसे पहले निचे दिए गए code को कॉपी कर लें |



<!- www.findgk.com start disable copy paste --><script type='text/javascript'> if(typeof document.onselectstart!="undefined" ) {document.onselectstart=new Function ("return false" ); } else{document.onmousedown=new Function ("return false" );document.onmouseup=new Function ("return false"); } </script><!-- findgk.com End disable copy paste -->

ये code आपको अपने ब्लॉग टेम्पलेट के विजेट सेक्शन में ऐड करना है
1. ब्लॉगर पर लॉग इन करें |
2. अब layout के आप्शन पर जाये |
3. अब राईट साइड में Add a Gadget पर क्लिक करे |
4. अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें HTML/JavaScript को सेलेक्ट करें | 
5. अब जो आपने उपर code कॉपी किया था उस code को HTML/JavaScript बॉक्स में पेस्ट करके सेव कर दें |

तो दोस्तों इस छोटे से प्रोसेस से आप अपने वेबसाइट पर copy past content को disable कर सकते है जिससे आपकी साईट पर कोई भी विजिटर right click करके post content को copy नहीं कर सकता है लेकिन ये पूरी तरह से सेफ नहीं होता हम कितना भी पोस्ट को प्रोटेक्ट कर ले फिर भी लोग किसी न किसी तरह से कॉपी कर ही लेते है यदि आप इस प्रोसेस को फॉलो करते है तो 90 प्रतिशत तक blogger post को copy होने से बचा सकते है |

में आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की डेली पोस्ट पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग के newsletter को आज ही सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.