Blogger Comment Box को Remove और Hide Kaise Kare : कमेंट बॉक्स एक ऐसा बॉक्स है जो आपके विजिटर को उनके फीडबैक, सुझाव देने में मदद करती है हालांकि अगर आप अपने ब्लॉगर साईट पर comment box को disable या remove कर सकते है डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लॉगर के हर पोस्ट और स्टैटिक्स पेज पर कमेंट बॉक्स दिखाता है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने कमेंट कर सकता है |

Blogger Comment Box को Remove और Hide कैसे करें

कभी कभी यह स्पैम कमेंट भी होता है जिसे नियमित रूप से डिलीट करना संभव नहीं है आप इसके अल्टरनेटिव कमेंट बॉक्स Disqus को यूज़ कर सकते है जो देखने में प्रोफेशनल लगता है तो चलिए जानते है Blogger comment box को कैसे remove करते है |

Blogger Comment Box को Remove क्यों करना चाहिए?

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स को रिमूव या डिसएबल करने के कई कारण हो सकते है :-
1. यदि आप नहीं चाहते की आपके जरुरी पेजों जैसे about us, Contact, Privacy, Disclaimer आदि पेजों पर कोई कमेंट करे तो इसे आप डिसएबल कर सकते है |
2. यदि आपकी कोई भी ब्लॉग पोस्ट बहुत बड़ी है और पहले से बहुत अधिक कमेंट्स हुई है तो आप कमेंट्स को रोक सकते है |
3. यदि आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक स्पैम कमेंट्स आ रहे है तो आप कमेंट बॉक्स को रिमूव या डिसएबल कर सकते है |
4. यदि आपकी जोक्स, सायरी या स्टोरीज जैसे साईट है तो आप कमेंट बॉक्स हाईड कर सकते है |
तो अब आप कारण जान गए होंगे की ब्लॉगर पर कमेंट बॉक्स डिसएबल करने के क्या कारण हो सकते है |

Blogger Comment Box Remove कैसे करें?

ब्लॉगर पर कमेंट बॉक्स को रिमूव करने के लिए आप CSS Code या ब्लॉगर सेटिंग में जाकर मैन्युअली डिसएबल कर सकते है हम इस पोस्ट में दोनों तरीकों से जानेंगे |


Blogger Setting के द्वारा
1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड के सेटिंग में जाये और Setting पर क्लिक करें |
Blogger-comment-box-hide-kaise-kare.jpg

2. Post, comments and sharing पर क्लिक करें अब Comment Location में आपको चार आप्शन मिलेंगे इनमें Hide आप्शन को सेलेक्ट करे और सेटिंग को Save कर लें |

CSS Code के द्वारा
1. सबसे पहले ब्लॉगर के डैशबोर्ड के Theme पर जाये और Edit HTML पर क्लिक करें |
blogger-comment-box-remove-kaise-kare

2. अब HTML सेक्शन के सर्च में ]]></b:skin> को सर्च करें |
3. जब आपको ये कोड मिल जाये तो उसके ऊपर नीचे दिए गए कोड को पेस्ट कर दें | और टेम्पलेट को सेव कर दें |
#comments {display: none!important}

blogger-comment-box-ko-disable-kaise-kare.jpg

तो इस तरह से आप अपने blogger comment box को Remove या disable कर सकते है | ताकि कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉगर पोस्ट पर कमेंट्स न कर सकें |


मैं आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आप इन दोनों में से किसी भी मेथड को यूज़ करके अपने blogger साईट से Comment box को Remove या Disable कर सकते है अगर आपको blogger से सम्बन्धित कोई भी समस्या आती है तो हमें कमेंट्स सेक्शन जरुर बताये |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.