High quality content kaise likhe. अगर आपने अभी - अभी blogging शुरू किया है या blogging करने की सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए की High quality content kya hai? और आपके blog या website के लिए high quality content कितना जरुरी है अगर आप जानना चाहते है की High quality content post kaise likhe. तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े | अगर आप अपने blog के post को Search engine में top page पर लाना चाहते है तो आपको इसके लिए high quality content लिखना होगा ताकि आप organic तरीके से ट्रैफिक ला सके बिना क्वालिटी कंटेंट के आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस नहीं कर सकते है | 

high quality content kaise likhe

आप तो जानते ही है अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होगा तो आप ब्लॉग्गिंग में कभी कामयाबी नहीं पा सकते अगर आप अपने Blog के लिए high quality content post लिखना चाहते है तो इस पोस्ट में बताऊंगा की blog के लिए high quality content कैसे लिखते है |

High Quality Content Kya Hai ?

High quality content उस पोस्ट को कहा जाता है जिसे पढकर किसी भी रीडर को समझने में आसानी हो और वो आर्टिकल पूरी तरह से SEO के नियमों का पालन करती हो तब इस तरह से लिखे गए आर्टिकल को ही High quality content post कहा जाता है उदाहरण के लिए अगर आपने एक पोस्ट लिखा लेकिन किसी भी रीडर को समझ नहीं आया की आप उस पोस्ट में बताना क्या चाह रहे है ऐसे में कोई भी रीडर आपके ब्लॉग पर वापस नहीं आएगा आप ऐसा पोस्ट लिखे जो रीडर को आपके ब्लॉग से अटैच्ड करके रखे क्योकि आप आर्टिकल अपने लिए नहीं बल्कि अपने रीडर्स के लिए लिख रहे है तो आप समझ गए होंगे के High quality content क्या है | 


Blog Ke Liye High Quality Content Kaise Likhe ?

ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना बहुत जरुरी है अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट होंगे तो लोग आपके ब्लॉग पर दुबारा आना पसंद करेंगे इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग इम्प्रूव होगी तो चलिए जानते है एक ब्लॉग के लिए high quality content कैसे लिखते है |

1. Topics Research
जब आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने की सोचते है तब सबसे पहला काम ये है की ऐसे टॉपिक्स का चुनाव करें जिसे सर्च इंजन में हालही सबसे ज्यादा खोजा गया हो इसके लिए आप google trendingtool की मदद ले सकते है क्योंकि अगर एक बार आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आता है  तो विजिटर को आपके ब्लॉग के बारे में ज्यादा इनफार्मेशन हो जाती है जिसके बाद विजिटर आपके ब्लॉग पर दुबारा से आना पसंद करते है |

2. Write Attractive Title
जब आप टॉपिक सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद उस टॉपिक से रिलेटेड एक अच्छा सा टाइटल का चुनाव करे क्योकि टाइटल से ही आप पुरे आर्टिकल को डिफाइन कर सकते है आपके पोस्ट का टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसे पढकर रीडर समझ जाये की आर्टिकल किस टॉपिक से रिलेटेड है अगर आपका टाइटल अच्छा होगा तो उस पर क्लिक करने के चांस बहुत ज्यादा होते है |

3. Use Headings
एक ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग का बहुत बड़ा रोल होता है अपने पोस्ट में हैडिंग का यूज़ जरुर करें जो आपके आर्टिकल में मुख्य हैडिंग होता है उसे हमेशा H1 Tag में ही लिखे और उसके बाद ही H2, H3, H4 हैडिंग का यूज़ करें और हर हैडिंग के बाद कम से कम 300 शब्दों का कंटेंट जरुर लिखें |

4. Basic Se Start Kare
किसी भी टॉपिक के बारे में लिखने के लिए उस टॉपिक को शुरू से लिखना शुरू करे जैसे अगर आपके टॉपिक का टाइटल website kaise banaye ? है तो आप सबसे पहले ये बताए की website kya hai ? website kyun शुरू करे ? जिससे रीडर आपके पोस्ट को अच्छे से समझ सकें |

5. Use Images
आप तो जानते ही है की एक इमेज 1000 शब्दों के बारे में बता सकती है इसलिए आप जिस टॉपिक के बारे में लिख रहे है उस टॉपिक से रिलेटेड कम से कम एक इमेज जरुर यूज़ करें और उस इमेज में अपने आर्टिकल के Alt tag को जरुर use करें

6. Write Article Minimum 500 words
अगर आपको अपने पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कराना है तो आपके आर्टिकल में कम से कम 500 वर्ड होने ही चाहिए और अगर आप इससे ज्यादा यानि की 700 से 1200 words में अपने आर्टिकल को लिखते है तो ये पोस्ट SEO के लिए बहुत फायदेमंद होता है

7. Use Main Keywords
जब आप कोई भी आर्टिकल लिखते है तो अपने ब्लॉग के स्टार्टिंग और ब्लॉग के एंडिंग में keyword जरुर यूज़ करें मतलब शुरू के 70 words के अंदर अपने main keywords को जरुर डाले और पोस्ट के खत्म होने पर अपने पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड को जरुर यूज़ करें | इससे आपका पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी रैंक करता है |

8. Read Before Publish
जब आपका आर्टिकल पूरी तरह से कम्पलीट हो जाए तो उस आर्टिकल को एक दो बार जरुर रीड करें अगर कोई भी गलती हो तो उसे ठीक कर लें क्योकि बहुत से फेमस हिंदी ब्लॉगर ऐसे ही जिनका पोस्ट तो बहुत अच्छा होता है मगर उनके पोस्ट में जगह जगह पर स्पेल्लिंग की गलतिया होती है लेकिन स्टार्टिंग में आप ये गलती बिलकुल न करे पोस्ट पब्लिश करने से पहले अपने आर्टिकल को अच्छे से रीड कर लें |

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की Blog ke liye high quality content post kaise likhe? मैं आशा करता हूँ की आप उपर दिए गए टिप्स की मदद से अपने Blog post को Search engine में Rank करा सकते है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करे |

Read also

2 टिप्‍पणियां:

  1. High quality content कैसे लिखे, अच्छा लेख लिखा है, अपने ज्ञान को शेयर करने के लिए, थैंक्स, makehindime

    जवाब देंहटाएं
  2. Thank you so much for sharing. Keep updating your blog. It will very useful to the many users Blogging Se Paise Kaise Kamaye

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.