दोस्तों हमारे कम्प्यूटर में जो भी जानकारी स्टोर की जाती है उसे तकनीकी भाषा में डाटा (DATA) कहा जाता है। एक कम्प्यूटर में कितना डाटा स्टोर है यह मालूम करना हो तो उसमें कितने डेटा हैं, यह पता लगाना पड़ेगा। अर्थात् जिस तरह तरल पदार्थ को नापने की इकाई लीटर है, वस्तु का भार जानने की इकाई किलोग्राम है वैसे ही डेटा को मापने की इकाई बाईट होती है |


KB, MB और GB की फुल फॉर्म क्या है

हम कंप्यूटर या मोबाइल में विडियो, एप, मूवी व गेम डाउनलोड करते हैं, वो सभी MB और GB में होते हैं। जो वीडियो ज्यादा MB, GB का होगा उसे डाउनलोड होने में उतनी ही देर लगेगी और वो मोबाइल में अधिक स्पेस घेरेगा।

KB, MB और GB की फुल फॉर्म क्या है?

KB का पूरा नाम किलो बाइट (Kilobyte) होता है MB का पूरा नाम मेगा बाइट (Megabyte) है, GB का पूरा नाम गीगा बाइट (Gigabyte) है, हांलाकि बोलचाल में एमबी और जीबी ही प्रचलित हैं,फिर भी इनके फुल फॉर्म के बारे में जानने से हमारे तकनीकी ज्ञान में कुछ वृद्धि ही होगी। इसलिए यहां आपको केबी, एमबी, जीबी आदि डेटा की इकाई के बारे में  बताया जा रहा है। BIT को स्माल b के रूप में लिखते हैं। Byte को B के रूप में लिखते हैं।

  • KB की फुल फॉर्म = Kilobyte
  • MB की फुल फॉर्म = Megabyte
  • GB की फुल फॉर्म = Gigabyte
  • TB की फुल फॉर्म = Terabyte
  • PB की फुल फॉर्म = Petabyte
  • EB की फुल फॉर्म = Exabyte
  • ZB की फुल फॉर्म = Zettabyte
  • YB की फुल फॉर्म = Yottabyte


जैसा ऊपर बताया गया है कि कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क, वीडियो, फोटो आदि कितनी जगह घेर रही हैं यह बाईट में जाना जा सकता है। वस्तुतः बाईट इकाई बीट का बहुवचन है। आठ बीट मिलकर एक बाईट बनाते हैं। 1000 बाइट मिलकर एक किलो बाईट बनाते हैं
  • 1 byte = 8 bits
  • 1 Kilobyte= 1000 byte
  • 1 megabyte = 1000 kilobyte
  • 1 gigabyte = 1000 megabyte
  • 1 terabyte = 1000 gigabyte


हम आशा करते है की आपको KB, MB और GB की full form और इसका Hindi meaning समझ में आ गया होगा यदि आपका KB, MB, GB full form क्या होता है? से संबंधित कोई भी सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.