आज के पोस्ट में आपको PSB Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है पंजाब एंड सिंध बैंक भारत (Punjab & Sind Bank) का प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है PSB अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए इसने मिस्ड कॉल के जरिये बैंक बैलेंस पता करने की सुविधा अपने कस्टमर्स को दे रही है अगर आपका Punjab & Sind Bank में खाता है तो आप भी इनकी missed call balance check service सुविधा का लाभ उठा सकते है |


Punjab & Sind Bank का बैलेंस जाने मिस्ड कॉल से


पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोलफ्री नंबर - Punjab & Sind Bank Balance Enquiry Number

यदि आपका फोन नंबर आपके खाते में रजिस्टर है और आप घर बैठे अपने मोबाइल से Bank Balance पता करना चाहते है तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कीपैड मोबाइल से डायल पैड ओपन करना है।
2. अब अपने डायल पैड पर 7039035156 नंबर एंटर करना है।
3. इसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे।
4. कॉल लगने के कुछ सेकेंड बाद कॉल आटोमेटिक कट हो जायेगा।
5. इसके कुछ सेकेंड बाद आपके मोबाइल में एक SMS आएगा।
6. इस SMS में आपके Bank Account में मौजूद Balance की जानकारी रहेगी।
7. इस तरह आप बहुत आसानी से सिर्फ एक कॉल करके अपने Bank Account का Balance पता कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ निचे संपर्क करें

  • पंजाब एंड सिंध बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 419 8300
  • Website – https://www.psbindia.com


Punjab & Sind Bank का बैलेंस आप अन्य तरीके जैसे एटीएम, net banking, mobile banking से भी पता कर सकते है लेकिन इसके लिए या तोह आपको घर से बहार जाना होगा या फिर आपको इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी लेकिन मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करना सबसे तेज, सरल और फ्री है इस सेवा के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता |

यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे आप उसी mobile number से मिस्ड कॉल दे जो number आपका bank में registerd है अगर आपका mobile number पहले से bank में registerd है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं बस आपको ऊपर बताये number पर मिस्ड कॉल देना है और आपको आपका बैलेंस पता चल जायेगा |

Punjab & Sind Bank की मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सेवा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने Bank ब्रांच से संपर्क कर सकते है या फिर पंजाब एंड सिंद बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (1800 419 8300) पर कॉल कर सकते है |

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ....आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है ...thank you sir
    OnlineGkTrick.com

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.