POK का क्या मतलब है इसका full form क्या होता है, POK का महत्त्व क्या है, आज की इस पोस्ट में हम POK की full form और इसके हिंदी अर्थ (Hindi meaning) के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते है POK की जानकारी और फुल फॉर्म हिंदी में क्या है |

POK full form Hindi

POK full form in Hindi – पीओके क्या होता है?

POK का full form “Pakistan Occupied Kashmir” है तथा हिंदी में पीओके का पूरा नाम पाक अधिकृत कश्मीर है पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) भारत के द्वारा कश्मीर के उस हिस्से के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है जो पाकिस्तान के प्रशासन के अधीन है। इसमें तथाकथित आजाद जम्मू और कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल हैं |


कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर पाकिस्तान का कब्ज़ा है, इस कब्जे वाले कश्मीर का क्षेत्र लगभग 13,300 वर्ग किलोमीटर के आसपास है पाकिस्तान ने इस हिस्से को दो भागों आजाद कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में विभाजित किया यहाँ की आबादी करीब 45 लाख है पाकिस्तान अपने कब्जे वाले हिस्से को आजाद कश्मीर कहता है |

पीओके (POK) की सीमाएं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, अफगानिस्तान के वखान कॉरीडोर,चीन के शिनजियांग क्षेत्र से मिलती है भारत इस क्षेत्र को पाक अधिकृत कश्मीर या पीओके कहता है यह भारत का अभिन्न अंग है, पाकिस्तान के द्वारा इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है |

पाकिस्तानी पंजाब एवं उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के पश्चिम में अफगानिस्तान के वाखान गलियारे से चीन के जी जिन ज्ञान व्याघ्र स्वायत्त क्षेत्र से उत्तर और भारतीय कश्मीर के पूर्व से लगती है POK को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है आजाद कश्मीर और दूजा तथा गिलगित और बालटिस्तान |


यहाँ पर हमनें पीओके (POK) क्या है पीओके के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है और हम आशा करते है की आपको POK ka full form और इसका Hindi meaning समझ में आ गया होगा |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.