UAE का क्या मतलब है इसका full form क्या होता है आज की इस पोस्ट में हम UAE की full form और इसके हिंदी अर्थ (Hindi meaning) के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते है UAE की जानकारी और फुल फॉर्म हिंदी में क्या है यदि आप यूएई के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको UAE Full Form in Hindi, यूएई का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में बताया गया है


UAE Full Form in Hindi

UAE Full Form in Hindi - यूएई का फुल फॉर्म क्या है?

यूएई का फुल फॉर्म “United Arab Emirates” होता है  इसे हिंदी भाषा में संयुक्त अरब अमीरात के नाम से जाना जाता है यूएई की राजधानी आबू धाबी है ज्यादातर इसको UAE या अमीरात (Emirates) के रूप abbreviated में किया जाता है। यह एक अरब देश होता है। जो की पर्शियन गल्फ में अरब प्रायदीप के South – East में स्थित है। UAE की राजधानी अबू दबाबी है जो सबसे बड़ा तेल भण्डार भी है । इसके अलावा राजनितिक और संस्कृत गतिविधियों का केंद्र भी है। UAE-7 अमीरात का Federation है।



UAE की मुद्रा दिरहम (UAE Dirham)होती है, यहाँ की मुद्रा को भारत के रुपये के मुकाबले बहुत अधिक वैल्यू होती है यूएई का एक दिरहम भारत के 20 रूपये के बराबर होता है। यूएई के देशों में लगभग वहाँ की 20% जनसंख्या भारतीयों की मौजूद है

यह सात रियासतों आबू धाबी, दुबई, उम्म अल कुवैन, फुजइराह, शारजाह, अजमान तथा रस अल खैमा से मिलकर बना हुआ होता है। ये ऐसे देश होते है, जो बहुत ही अमीर देश कहे जाते है और यहाँ रहने वाले लोगों को शेख के नाम से जाना जाता है। इन देशों में अधिकतर बाहर से लोग आकर बसे हुए हैं जो यहाँ पर काम करते हैं।



हम आशा करते है की आपको UAE ka full form और इसका Hindi meaning समझ में आ गया होगा यदि आपका UAE क्या होता है? से संबंधित कोई भी सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये और यूएई की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.