FIFA Full Form in Hindi

FIFA का फुल फॉर्म फेडरेशन इंटरनेशनेल दे फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International Football Association) है इसको हिंदी में फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ कहते है |

FIFA एक अन्तर्राष्ट्रीय फूटबाल खेल Control System है, जिस प्रकार विश्व में कई अंतरराष्ट्रीय खेल नियंत्रण System है जिसमे एक FIFA भी शामिल है FIFA का विस्तृत रूप Federation International Football Association करता है और यह Association एक प्राइवेट Association है |

इसकी स्थापना 1904 में हुई थी और यह ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में स्थित था। फीफा कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करता है, विशेष रूप से विश्व कप। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिक शहर में स्थित है जबकि इस संघ में 211 मेम्बर है |

Read also




कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.