आज की दुनिया काफी बदल चुकी है और सभी लोग अडवांस हो चुके है आज हम पहले के तरह नहीं रहते है बल्कि एक ऐसे युग में जी रहे है जहाँ कोई भी काम इन्टरनेट व स्मार्टफोन के जरिये हो जाता है इसके लिए हमे पहले की तरह कही जाने की जरुरत नहीं होती है अगर आप विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन की मदद से देश में कहीं से भी अप्लाई कर सकते है स्मार्टफोन से Passport बनवाने की ये है प्रोसेस, देश में कहीं से भी कर सकते हैं तो कैसे करें अप्लाई?

स्मार्टफोन से Passport बनवाने की प्रोसेस, देश में कहीं से भी कर सकते हैं कैसे करें अप्लाई?

जैसे की तकनीक और चीज़े बहुत ही तेजी से बदल रही ठीक उसीतरह सरकार भी बहुत से बदलाव कर रही है ..जिसका सीधा असर जनता पर पड रहा है ..चाहे बदलाव अच्छा हो या फिर बुरा आज हम आपको इस आर्टिकल में बदली हुइ और बढिया जानकारी बताने वाले है जिसके जरिये आपको काफी मदद मिलने वाली है

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

हमारे देश की विदेश मंत्री जी ने लोगो के सुविधा के लिए एक स्मार्टफ़ोन यूजर के लिए बढ़िया एप्प लांच किया है जिसका नाम mPassport seva है इस एप्प में बहुत से फीचर्स मौजूद है जहाँ आप किसी भी कोने में रह कर भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है तो आइये जानते है इस एप्प के बारे में ….

 

mPassport seva एप्प की खासियत

आप कही भी रह कर इस एप्प की मदद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है इस एप्प में आपको अपने शहर के नजदीक पासपोर्ट ऑफिस का भी चुनाव करने का विकल्प नजर आता है

  • घर बैठे ही पुलिस करेगी वेरिफिकेशन
  • पासपोर्ट बनाने का खर्च तक भी होगा मालुम
  • साथ ही इसमें पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद ट्रैक कर सकेंगे स्टेटस

mPassport seva को ऐसे करे डाउनलोड

  • सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर को ओपन करे
  • इसके बाद आपको mPassport seva एप्प को सर्च करना है और डाउनलोड करना है

स्मार्टफ़ोन के जरिये ही बनवा सकते अपना पासपोर्ट

  • इसके बाद इसे ओपन करे और अपने यूजर रेजिशट्रेशन के विकल्प में जाके इसे अप्प्लाई करे

स्मार्टफ़ोन के जरिये ही बनवा सकते अपना पासपोर्ट

  • साथ ही आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जो आप अपनी आवश्यकता अनुशार इस्तेमाल कर सकते है

स्मार्टफ़ोन के जरिये ही बनवा सकते अपना पासपोर्ट

आशा करते है दोस्तों की सरकार के इस एप्प लौन्च से आपको काफी मदद मिलेगी और आपको कही भी चक्कर नहीं काटना पड़ेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.