मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। ये अच्छी बात है लेकिन जान लें कि केवल ऑनलाइन रिचार्ज करने से बैलेंस नहीं मिलता है। इसके लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा तब जाकर कार्ड में बैलेंस दिखाता है। अगर केवल ऑनलाइन रिचार्ज कर के बैलेंस प्राप्त करने के चक्कर में हैं तो ये जानकारी पहले पढ़ लें।

ऑनलाइन Metro Card रिचार्ज करने से पहले पढ़ लें, वरना बैलेंस नहीं मिलेगा

मेट्रो कार्ड को पेटीएम, फोनपे, नेटबैंकिंग के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा देश के तमाम मेट्रो सिटी में आरंभ कर दी गई है। अब ज्यादातर लोग मेट्रो स्मार्टकार्ड का यूज करने लगे हैं। इससे पैसे की बचत और लाइन में खड़े होने से छुटकारा मिल गया है। हां, ये अलग बात है कि प्रवेश और निकाष के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। पर मेट्रो क्वॉइन लेने से तो छुटकारा मिल गया और साथ ही डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल रहा है। 

ऑनलाइन रिचार्ज करने  का तरीका

मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करना सबसे आसान है इसको किसी भी यूपीआई ऐप और नेट बैंकिंग के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है ऑनलाइन रिचार्ज के लिए पेटीएम और फोन पे का यूज धड़ल्ले से हो रहा है। पेटीएम में करीब तीन से अधिक मेट्रो सिटी के रिचार्ज की सुविधा मिल रही है। इसलिए यह बहुत यूज हो रहा है।

  • ऑनलाइ रिचार्ज करने के लिए ऐप के मेट्रो रिचार्ड ऑप्शन में जाकर क्लिक करें।
  • अब यहां मेट्रो कार्ड नंबर भरें।
  • नंबर भरने के बाद मिनीमम 100 और मैक्सिमम अपने मुताबिक रिचार्ज अमाउंट भर लें।
  • इसके बाद कैशबैक लेने के लिए अपने हिसाब से प्रोमोकोड चुनें।
  • अब इसको प्रोसीड कर दें।
  • रिचार्ज कंपलीट दिखाएगा लेकिन बैलेंस अभी आपके कार्ड में नहीं गया है।
  • इसके लिए अब आपको किसी मेट्रो स्टेशन के एवीएम मशीन पर जाकर अपना कार्ड एंटर करना होगा।
  • एवीएम में कार्ड लगाते ही टॉपअप पर क्लिक करें और फिर ग्रीन बटन दबाकर ओके कर दें।

अब आपके कार्ड में बैलेंस चला गया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.