आज के जमाने में इन्टरनेट के जरिये बहुत सी चीज़े संभव है जैसे हम इसके जरिये कही पर भी आराम से मेसेज, विडिओ कॉल आदि व आसानी से कर सकते है साथ ही साथ हमें मेल का ऑप्शन भी मिला है जो हमे जीमेल के जरिये प्राप्त होता है, जीमेल के जरिये हम अपने सन्देश को आसानी से किसी को भी भेज सकते है और आज हर एक व्यक्ति जो इन्टरनेट से जुडा हुआ है वो जीमेल का इस्तेमाल करना अच्छी तरह जानता है

जीमेल के शानदार नए फीचर्स यूज करें

जीमेल का इस्तेमाल हम बहुत पहले से ही करते आ रहे है और हमे बीच-बीच में इसको लेकर अपडेट मिलता ही रहता है ..लेकिन इस बार जीमेल ने एक बहुत ही शानदार अपडेट लोगो के सामने लाया हुआ है जिसका इस्तेमाल करके लोगो को मजा ही आ जाएगा तो आइये जानते है जीमेल के उस नए अपडेट को जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है

 

जीमेल के वो सारे नए फीचर्स जो हैरान कर देंगे:-

  • Confidential मोड का इस्तेमाल

जीमेल में एक ख़ास और बढ़िया फीचर्स को शामिल किया गया जो काफी लम्बे समय से इसकी चर्चा चल रही थी लेकिन अब जीमेल ने इसे लोगो के सामने पेश कर ही दिया है ..इसके जरिये आप किसी भी मेल को गुप्त रूप से किसी भी व्यक्ति को भेज सकते है जिसमे पासवर्ड लगा हुआ होगा इसके जरिये आप इसमें कुछ दिन या हफ्ते के लिए टाइम सेट कर सकते है जिसके बाद आपके जरिये भेजा हुआ मेल आपके सेट किये हुए दिन के बाद ऑटोमेटिक बिना पासवर्ड का ओपन हो जाएगा

 

  • मेल अटैचमेंट को ऐसे ही देख सकेंगे

इस फीचर्स के जरिये आपको यदि कोइ मेल प्राप्त होता है तो उसमें लगे हुए अटैचमेंट को आप बिना ओपन किये ही देख सकते है चाहे वो फिर विडियो, ऑडियो या फिर PDF फाइल ही क्यों ना हो

 

  • Snooze मेल

इसके जरिये आप किसी भी मेल को अलार्म की तरह snooze कर सकते है जहाँ पर आप मेल पर snooze ऑप्शन लगाकर उसे आगे बढा सकते है और वह मेल कुछ समय बाद आपको दुबारा फ्लैश करेगा जिससे आपका मेल मिस नहीं होगा

 

  • एक साथ कैलेंडर, इवेंट्स, कॉन्टेक्ट्स

अब जीमेल में आपको एक साथ कैलेंडर, कॉन्टेक्ट्स और अपॉइंटमेंट को सेट कर सकेंगे जो आपको एक साथ एक ही जगह पर मिलेगा

 

जीमेल के नए फीचर्स:-

  • डिलीट होने की तारीख तय

जीमेल में कॉन्फिडेंशियल मोड दिया है. इसकी मदद से अगर आप किसी को कोई मेल भेज रहे हैं तो आप उस मेल के डिलीट होने की तारीख तय कर सकते हैं.

 

  • बिना मेल खोले अटैचमेंट देखें

अभी तक ई-मेल के अटैचमेंट को देखने के लिए मेल को ओपन करना पड़ता था लेकिन अब आप ई-मेल को ओपन किए बगैर भी अटैचमेंट को एक्सेस कर सकते हैं.

 

  • सिक्योरिटी

जीमेल अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा. अब ई-मेल आने पर गूगल उसे कई रंगों जैसे रेड, येलो और ग्रे कलर से बताएगा कि ई-मेल कितना खतरनाक है.

 

  • कॉपी, प्रिंट और फॉरवर्ड करने से रोकें

नए अपडेट के बाद आप जिसके पास ई-मेल भेज रहे हैं वह आपके द्वारा भेजे गए मेल को कॉपी, फॉरवर्ड और डाउनलोड कर सकता है या नहीं? अगर आपने ब्लॉक कर दिया है तो रिसीवर आपके मेल को कॉपी, प्रिंट और फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा.

 

  • रिमांडर

कई बार महत्वपूर्ण ईमेल भूल जाते हैं फिर उसका रिप्लाई नहीं कर पाते हैं. नए अपडेट के बाद आप इसके लिए रिमांडर लगा सकेंगे.

 

  • बिना इंटरनेट जीमेल यूज

Gmail में अब एक offline मोड भी आया है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी आप जीमेल यूज कर पाएंगे.

 

जीमेल ने अपने फीचर्स में बड़े बदलाव किए हैं. इससे जीमेल और भी स्मार्ट हो गया है अब आप रिमाइंडर, स्मार्ट रिप्लाइ, कॉन्फिडेंशियल मोड से लेकर तमाम बड़े बदलाव कर सकते हैं इन फीचर्स के मदद से आप ईमेल में कमाल का बदलाव कर पाएंगे

गूगल ने जीमेल में नई डिजाइन के साथ-साथ कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं. हालांकि सभी यूजर्स को नए फीचर्स नहीं मिल रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे अपडेट जारी है तो आपको भी मिल जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.