CHO Full Form in Hindi, सीएचओ की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है, CHO का फुल फॉर्म क्या है? CHO full form & Meaning in Hindi क्या होता है? CHO का हिंदी अर्थ क्या होता है तो आइये जानते है सीएचओ का फुल फॉर्म क्या होता है? CHO full form in Hindi अगर आपको भी CHO के बारे में ज्यादा कुछ नही पता है तो इस लेख में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो आप इस लेख को शुरू से लेकर के अंत तक जरुर पढियेगा |

CHO Full Form in Hindi - CHO क्या होता है?


CHO फुल फॉर्म क्या है ये क्या होता है?

CHO की फुल फॉर्म Community health officer होता है यह National health mission े द्वारा CHO प्रोग्राम आयोजित करवाया जाता है जो की 6 से 8 महीने का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है इसके तहत आपको CHO पोस्ट पर नौकरी करने का एक सुनहरा अवसर दिया जाता है

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को हम हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से भी जानते है जिसे हम सॉर्ट में CHO कहते है

 

कमुनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको भारत के अलग अलग स्टेट में यानी आप अपने स्टेट में  आयोजित करवाने वाले प्रोग्राम और रिटेन एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा तभी आप इस पोस्ट पर जॉब कर सकते है   

 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वह ऑफिसर होता है जो आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के रूप में काम करता है जैसे :- गर्भवती महिलाओं की जाँच करना, कोविड-19 के तहत ग्रामीण इलाकों में सर्वे करना, मैडिटेशन करवाना, जनरल OPD, NCD चेकअप करना, पीडियाट्रिक चेकअप करना आदि इसके अलावा जो भी ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र में काम होता है वो सभी CHO के अन्डर में ही होता है

 

CHO बनने के लिए योग्यता क्या है?

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) बनने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं भी होनी चाहिए जैसे : -

1. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, GNM, नर्सिंग डिप्लोमा इत्यादी एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिये

2. आपकी आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होनी चाहिए या इसके अलावा जो पुरुष - 21 से 42 वर्ष, महिला - 21 से 45 वर्ष

3. इसका फॉर्म अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के लिए अप्लाई फीस 200, 300, 400, 500 रूपये लगती है जो अलग अलग कास्ट केटेगरी से बिलोंग करते है उनके लिए फीस अलग अलग होती है

 

CHO की सैलेरी कितनी होती है?

इसकी स्टार्टिंग सैलेरी 15 से 20 हजार रूपये के आस पास होती है और आपको जितना टाइम वर्क करते हो जायंगे मतलब 3 से 4 साल बाद आपकी सैलेरी बढ़ भी जाती है

 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कैसे बनें ?

जैसा की आप जानते ही होंगे की CHO भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आयोजित करवाई जाती हैं तो आप CHO के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nhm.gov.in पर विजिट कर सकते है और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए हम आपको इसका प्रोसेस बता रहें जिसे आप फोलो कर सकते है

 

1. Form Apply

सबसे पहले CHO बनने के लिए आपको इसका फॉर्म अप्लाई करना होगा जिसके लिए हर साल CHO की भर्ती निकाली जाती है तो आप जिस स्टेट के अन्दर रहते है उसमें आप CHO भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

 

2. Written Exam

फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपका एक रिटेन एग्जाम आयोजित करवाया जायेगा, जिसे आपको क्वालीफाई करना होगा

 

CHO भर्ती का एग्जाम पैटर्न - इस एग्जाम में जनरल नॉलेज, एपटीटुड, रीजनिंग, विषय विशिष्ट पाठ्यक्रम इत्यादि टॉपिक आते है और इनमे टोटल प्रश्न 100, 100 मार्क्स और 2 घंटे का समय दिया जाता है

 

CHO भर्ती का टॉपिक वाइज सिलेबस -

नोट - जिस राज्य से आप CHO भर्ती के लिए आवेदन किया है उसके अकोर्डिंग एग्जाम सिलेबस रहेगा यह बात आप ध्यान दें

 

1. जनरल नॉलेज -

खेल और संस्कृति

समाज और विराशत

तीर्थ स्थान

राजनीती और साहित्य

राज्य के प्रमुख कार्यक्रम

राज्य का सामान्य ज्ञान

प्रशिद्ध नदियाँ

पर्यटन श्थल

सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनायें

 

2. एपटीटुड -

सूचकांक और सूरदास

कर्मपरिवर्तन और संयोजन

LCM और HCF

द्विघातीय समीकरण

समय और कार्य साझेदारी

क्षेत्रमिति

समय और दुरी

सरल समीकरण

अनुपात और समानुपात

लाभ और हानि

औसत

चक्रवृद्धि ब्याज

प्रतिशत 

साधारण ब्याज

 

3. रीजनिंग -

कोडिंग और डिकोडिंग

लॉजिकल रीजनिंग

आंकड़ा निर्वचन

दिशा

सदृश्य

वर्णमाला श्रंखला

क्यूब्स और पासा

विश्लेष्णात्मक तर्क

पहेलियाँ मौखिक तर्क

 

4. विषय विशिष्ट पाठ्यकम -

एनाटोमी और फिजियोलॉजी

मनोरोग नर्सिंग

लेखाकर्म

पोषण

जीव रसायन

मनोविज्ञान

स्वास्थ्य शिक्षा और संचार

कौसल

फार्मेसी

अस्पताल और नैदानिक

मानसिक स्वास्थ्य

नर्सिंग प्रबंधन

नर्सिंग की मूल बातें

ओषध

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

शरीर विज्ञानं

क्लिनिकल पैथालोजी

जहारज्ञान

गायनकोलोगिकल नर्सिंग

मिडवैफरी

 

3. रिटेन एग्जाम क्लियर करने के बाद CHO पोस्ट प्राप्त करने के लिए आपका 6 से 8 महीने का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है जिसमे आपकी ट्रेनिंग होती है इस ट्रेनिंग को कम्पलीट करने के बाद आपका CHO पोस्ट पर सिलेक्शन हो जाता है

 

दोस्तों हम आशा करते है की आपको CHO की Full Form in Hindi अर्थात् Community health officer की जानकारी जरुर पसंद आई होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.