डकार को अंग्रेजी में बर्पिंग,
बेल्चिंग और
इरक्टेशन वगैरह कहते हैं। यह मूलतः पेट के पाचन मार्ग से गैस या हवा का मुँह के
रास्ते बाहर निकलना है।
डकार आने के कारण -
भोजन के बाद पेट भरना, बहुत तेज भूख लगने पर
जकार आना, पेट में गैस बनना, फूड डायजेशन के प्रॉसेस में डकार आना, लेक्टोज इंटॉलरेंस के
कारण, इरिटेबल
बाउल सिंड्रोम के कारण, पेट में अल्सर की समस्या होना, मुंह से सांस लेने पर या फिर एक
साथ बहुत अधिक पानी पीने पर बार-बार डकार आती है
कंठ के पास मार्ग सँकरा होता है
और यदि गैस ज्यादा हो तो एक आवाज निकलती है वही डकार है।
हम भोजन करते वक्त हवा या गैस
बनाने वाली वस्तुओं का सेवन करते हैं, जिसके कारण अतिरिक्त हवा बाहर निकलती है। ऐसा
कार्बोनेटेड पेय, सॉफ्ट ड्रिंक, बीयर और शैम्पेन वगैरह पीने के बाद भी होता है। पेय से निकली कार्बन डाई
ऑक्साइड डकार के रूप में बाहर आती है।
पेट में अल्सर या भोजन की एलर्जी
होने पर खट्टी डकारें भी आती हैं। नवजात शिशुओं को दूध पिलाने के बाद उनके पेट में
हवा जमा हो जाती है, उसे थपकी देकर निकाला जाता है।
केवल मनुष्यों को ही नहीं जानवरों को भी डकार आती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं: