क्या आप जानते हैं NCB का हिन्दी में क्या मतलब होता है? NBC क्या होता है जिसे हिंदी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
कहते है NCB का full form क्या है? यदि आप नहीं तो इस
आर्टिकल को अवश्य पढ़ें, क्योंकि यहां हमने बताने की पूरी कोशिस की है की NCB क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है।
NCB Full Form in Hindi - एनसीबी क्या है?
NCB का Full Form "Narcotics Control Bureau" हैं जिसे हिंदी में "स्वापक नियंत्रण ब्युरो" कहा जाता है एनसीबी भारत की एक सर्वोच्च समन्वय और खुफिया एजेंसी है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग से लड़ना है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। इसे मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की धारा 4 (3) के तहत स्थापित किया गया।
एनसीबी का मुख्य कार्य मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के दुरूपयोग को रोकना और खत्म करना है यह "Governmental Origination & agency" के अंतर्गत आता है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है।
तो दोस्तों अब आप एनसीबी के बारे में जान ही गए होंगे कि NCB Full Form in Hindi क्या होती है और एनसीबी का क्या मतलब होता है यदि आप इसी तरह की पोस्ट अपने स्मार्टफोन में पाना चाहते है तो हमारी साईट को बुकमार्क जरुर करें।
READ ALSO
कोई टिप्पणी नहीं: