बारह राशियाँ क्या हैं? 12 राशियों के अक्षर (Letters Of 12 Zodiac Signs In Hindi And English) आमतौर पर हम अंतरिक्ष का अध्ययन करने के लिए हम एक काल्पनिक गोला मानकर चलते हैं, जो पृथ्वी केंद्रित है। इसे खगोल कहते हैं। पृथ्वी की भूमध्य रेखा और दोनों ध्रुवों के समांतर इस खगोल की भी मध्य रेखा और ध्रुव मानते हैं।

12 राशियों के अक्षर (Letters Of 12 Zodiac Signs In Hindi And English)

इस खगोल में सूर्य का एक विचरण पथ है, जिसे सूरज का क्रांतिवृत्त या एक्लिप्टिक कहते हैं। पूरे साल में सूर्य इससे होकर गुजरता है। हालांकि अंतरिक्ष में हर वस्तु गतिमान है, पर यह गति इस प्रकार है कि हमें तमाम नक्षत्र स्थिर लगते हैं। इन्हें हमने अलग-अलग तारामंडलों के नाम दिए हैं।

 

सूर्य के इस यात्रा पथ को एक काल्पनिक लकीर बनाकर देखें तो पता लगेगा कि पृथ्वी और सभी ग्रहों के चारों ओर नक्षत्रों की एक पेटी जैसी बन जाती है। इस पेटी को बारह बराबर भागों में बाँटने पर बारह राशियाँ बनतीं हैं, जो बारह तारा समूहों को भी व्यक्त करतीं हैं।

12 राशियों के अक्षर (Letters Of 12 Zodiac Signs In Hindi And English)

12 राशियां इस प्रकार है बारह नक्षत्रों से मिलकर और बारह खंडों से मिलकर  

1. मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,

2. वृषभ (Taurus) , , , , वा, वी, वू, वे, वो

3. मिथुन (Gemini) का, की, कू, , , , के, को,

4. कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

5. सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

6. कन्या (Virgo) ढो, पा, पी, पू, , , , पे, पो

7. तुला (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

8. वृश्चिक (Scorpius) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

9. धनु (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

10. मकर (Capricornus) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

11. कुम्भ (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

12. मीन (Pisces) दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची

में विभाजित होकर 12 राशियां बनती हैं।

सूर्य की परिक्रमा करते हुए धरती और सारे ग्रह इन तारा समूहों से गुजरते हैं। सालभर में सूर्य इन बारह राशियों का दौरा करके फिर अपनी यात्रा शुरू करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.