क्या आप जानते है दुनिया का सबसे पुराना शहर कौनसा है? Oldest city in the world दुनिया के सबसे पुराने शहरों की बात करें तो एथेंस को यूरोप का सबसे पुराना शहर माना जाता है.
लेकिन दुनिया के कई शहर और देश सबसे पुराने हैं। इनमें सीरिया का दमिश्क, लेबनॉन का बाइब्लोस, अफगानिस्तान का बल्ख और फलस्तीन के जेरिको का नाम भी है।
पर वाराणसी भी
दुनिया के उन सबसे पुराने शहरों में एक है जो आज भी आबाद हैं। इसे भगवान शिव ने
बसाया, पर इसमें दो राय
नहीं कि यह शहर तीन से चार हजार साल पुराना है।
मार्क ट्वेन ने बनारस
शहर के बारे में लिखा है,
बनारस, इतिहास से पुराना, परम्पराओं से
पुराना, किंवदंतियों से
पुराना है और इन सबको मिलाकर भी उनसे दुगना पुराना है।’
कोई टिप्पणी नहीं: