दोस्तों क्या आप जानते है Broken Link क्या होता है? Broken Links को Blog या Websites से Remove किया जाता है? Broken Links आपके ब्लॉग के कैसे हानिकारक है? ये सवाल अधिकतर bloggers के मन में जरुर आता है हम सब जानते है की broken links Google search engine के लिए सही नहीं है इससे हमारे ब्लॉग के SEO पर बुरा असर डालता है और इससे विसिटर को सबसे अधिक प्रॉब्लम होती है वैसे ब्लॉग में दो तरह के Links होते है एक internal links और दूसरा external links.
broken links kya hai

जब हम कोई नया पोस्ट पब्लिश करते है तो उसमे अपने पुराने पोस्ट के links भी शेयर करते है ताकि विसिटर्स हमारी पुरानी पोस्ट को भी पढ़ सके लेकिन किसी कारण से हम अपनी पुरानी पोस्ट को delete या फिर उसके permalinks को बदल देते है जिसके कारण वो लिनक्स 404 error दिखता है लेकिन हमें ये पता नहीं होता की हमने पुरानी पोस्ट के Links को किन – किन Posts में add किया है और जब उन links पर कोई विजिटर क्लिक करता है तो 404 Page Not Found का मेसेज show होता है हम इन्ही लिनक्स को Broken links या Dead Links कहते है |

Website में broken links कैसे बनते है?

जब आप किसी पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसे को delete कर देते है या फिर उसके यूआरएल यानि की Permalinks को अपडेट करते है तो इससे broken links क्रिएट होते है यदि उस लिंक पर कोई विजिटर क्लिक करता है तो नए वेब पेज पर 404 page not found error का मेसेज show होता है

Broken Links ब्लॉग के पोस्ट को सर्च इंजन में जल्दी show नहीं होने देता है जिससे आपके आपके ब्लॉग की रैंक गिरने लगती है और सर्च से आने वाली आर्गेनिक ट्रैफिक भी कम होने लगती है यदि सर्च इंजन हमारी उस पोस्ट को इंडेक्स भी करता है तो सर्च इंजन से आने वाले विजिटर को broken links के द्वारा वेबसाइट पर जाने में प्रॉब्लम होती है जिससे वो हमारी वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाते है जिस कारण हमारे वेबसाइट का traffic loss होता है |

Broken Links कैसे सर्च करें?

ब्रोकन लिंक फाइंड करना बहुत आसान है आप Broken Links checker की मदद से अपने ब्लॉग के broken links को check कर सकते है ब्लॉग के broken links को फाइंड करने के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री टूल्स मिल जायेंगे जहाँ से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के broken links को आसानी से check कर सकते है आपको हम कुछ ऐसी फ्री टूल्स वेबसाईट के बारे में बता रहे है जिनकी मदद से आप broken link find कर सकते है:-

ऊपर दी गई साइट्स की मदद से आप ब्रोकन लिनक्स को चेक कर सकते है अगर कोई ऐसा links है जिसे आपने delete या update कर दिया है तो उस Broken links को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है की आप उस links को किसी और पेज पर redirect कर दें जिससे विजिटर को कोई प्रॉब्लम भी नहीं आएगी |

तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की अब आप समझ गए होंगे की Broken Links क्या है? और Broken Links को चेक कैसे करते है? यदि आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा traffic चाहिए तो Broken links को जरुर remove करना होगा क्योकि ये Google search engine के लिए बहुत ही जरुरी है तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.