तितली की कितनी आँखें होती है

तितली की भी दो आँखें होती हैं, पर उसकी आँखें कम्पाउंड यानी संयुक्त होती हैं उसके अनेक फोटोरिसेप्टर होते हैं इस तरह देखें तो उसके हजारों आँखें होती हैं मोटे तौर पर करीब बारह से बीस हजार |

इनकी आंखें बड़ी और गोलाकार होती हैं इनमें हज़ारों सेंसर होते हैं जो अलग-अलग कोण में लगे रहते हैं वे ऊपर, नीचे, आगे, पीछे, दाएँ, बाएँ सभी दिशाओं में एक साथ देख सकती हैं पर वे किसी चीज़ पर अपनी दृष्टि एकाग्र नहीं कर पातीं और उन्हें धुंधला दिखाई देता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.