आज के समय में Computer हर किसी की जरूरत बन चुकी है हर कोई कंप्यूटर के बारे ने जानना चाहता है आप सभी जानते ही है की by default सभी computer की Language English में होती है इसलिए इंग्लिश में ही नार्मल टाइपिंग होती है अगर आप Hindi Font (Kruti Dev, Mangal, Kundli etc.) को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है तो आपको हिंदी टाइपिंग की समझ और हिंदी Words कहा पर होते है उसका ज्ञान होना जरुरी है और ये हर किसी के लिए सम्भव नहीं है क्योकि Hindi font को इनस्टॉल करने के बाद उसके Words Keyboard पर कौन से keys पर है ये याद रखना थोडा मुस्किल होता है |

Computer me hindi typing kaise kare

आप तो जानते है की इंडिया में ज्यादातर लोग Hindi में typing करते है और कुछ भी लिखने के लिए Hindi language का use करते है अगर आप भी अपने computer में Hindi typing करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है क्योकि इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ Computer में English Keyboard से Hindi Typing कैसे करते है |  


आप बिना Hindi typing सीखें भी आसानी से English keyboard की मदद से Hindi में typing सकते है बस इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में Google input tools इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप कंप्यूटर में कही पर भी हिंदी में typing सकते है जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, नोटपैड, फेसबुक, ईमेल और किसी भी ब्राउज़र में हिंदी में लिख सकते है तो जानते है Google input tools को अपने computer में kaise install करते है |

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare हिंदी में कैसे लिखें?

Google input tools एक Free typing tools है इस टूल को आप online और offline दोनों तरह से यूज़ कर सकते है हम आसानी से कंप्यूटर में कही भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते है | कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |

Step 1
सबसे पहले आप Google की ऑफिसियल वेबसाइट Google input toolsपर विजिट करे |

1. अब on windows बटन पर क्लिक करें |

2. अब Choose your language में Hindi भासा को (√) Tick कर दें |

3. I agree to the Google terms of service को (√) Tick कर दें |

4. लास्ट में Download बटन पर क्लिक करे और google input tools को डाउनलोड कर लें |
Hindi typing kaise kare computer me

Step 2
Download पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में “InputToolssetup.exe” नाम से एक setup file डाउनलोड हो जाएगी |
1. अब “InputToolssetup.exe” setup को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लें |

2. File को इंस्टाल होने में थोडा समय लगेगा क्योकि सेटअप के साथ कुछ जरुरी फाइल्स भी डाउनलोड होगी इसलिये अपने internet connection को on रखें |

Step 3
download और install complete होने के बाद आप अपने कंप्यूटर के right down menu bar में keyboard language के आप्शन पर क्लिक करे और Hindi Google Input Tools को सेलेक्ट कर लें |
hindi typing kaise kare

Step 4
अब आप जहाँ भी हिंदी टाइपिंग करना चाहते है उस सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन को ओपन कर ले मैंने यहाँ Notepad ओपन किया है जब आप कोई भी word इंग्लिश में टाइप करोगे वो आटोमेटिक Hindi में कन्वर्ट हो जायेगा |
google input tools se hindi typing kaise kare

अब आप अपने computer या laptop में Google input tools की मदद से Hindi में typing कर सकते है हिंदी में लिखते समय Language change करने के लिए आप windows + space बटन का यूज़ कर सकते है 

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने computer या laptop में English keyboard से Hindi typing कर सकते है अगर आपको Computer me Hindi typing kaise kare - हिंदी में कैसे लिखें? जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे और और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.