सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है, बुध या शुक्र?

सबसे गर्म ग्रह है शुक्र हालांकि बुध ग्रह सूरज के सबसे क़रीब है इसलिए उसे सबसे गर्म होना चाहिए, लेकिन सूरज के इतने क़रीब होने की वजह से उसका वायुमंडल नष्ट हो चुका है इसलिए वह गर्मी को रोक नहीं पाता। शुक्र का वायुमंडल मुख्यतः कार्बन डाईऑक्साइड से भरा हुआ है।

सूरज की गर्मी इसमें प्रवेश तो करती है लेकिन निकल नहीं सकती। इस तरह से यह एक भट्टी का रूप ले लेती है। शुक्र की सतह का तापमान लगभग 462 डिग्री सेल्सियस रहता है। 

सुबह के समय पूर्व दिशा में जो सबसे चमकदार तारा दिखाई देता है वह शुक्र ही है सूर्यास्त के समय यह पश्चिम में नज़र आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.