ब्लॉगर Blog से Powered by blogger remove या hide कैसे करें? दोस्तों जब हम नया ब्लॉग बनाते है तो ब्लॉगर टेम्पलेट में सबसे नीचे Powered by Blogger पहले से ही लिखा हुआ होता है जिससे विजिटर को आसानी से पता चल जाता है की ये फ्री ब्लॉग है और गूगल की फ्री सर्विस ब्लॉगर पर बनाया गया है ऐसे में आपके ब्लॉग का इम्प्रैशन ख़राब होता है और जिसके कारण हमारा ब्लॉग वेबसाइट जैसा नहीं दिखता है और यह कहना गलत नहीं होगा |

Blogger Blog Se Powered By Blogger Attribution Ko Kaise Remove Kare

जब हम ब्लॉगर पर टेम्पलेट अपलोड करते है यानि की ब्लॉग बनाने के बाद हमे अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देना होता है जिसके लिए हमें अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करना होता है इसलिए ये जरुरी हो जाता है की हम अपने ब्लॉग फूटर से Powered by Blogger को remove या hide कर दें और हमारा ब्लॉग एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह दिखाई दें अगर आपने अभी तक अपने फ्री ब्लॉगर में Footer से Powered by Blogger को remove नहीं किया है तो जरुर कर दें ताकि आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह दिखें |

Powered By Blogger क्या है?

Powered By Blogger का मतलब फ्री वेबसाइट से है जोकि गूगल के प्लेटफोर्म ब्लागस्पाट पर बनाई गई है Powered By Blogger आपके ब्लॉगर वेबसाइट के फूटर में लिखा होता है Powered By Blogger को देखकर लोग आसानी से समझ जाते है की वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी हुई और जो की बिलकुल फ्री है आप Powered By Blogger को Remove करने के बाद, Powered By Blogger की जगह “Design by XYZ” यानि की अपने डोमेन का लिंक दे सकते है जिससे विजिटर को पता चल सके की ये ब्लॉग एक प्रोफेशनल वेबसाइट है |

Blogger से Powered By Blogger Remove कैसे करें?

ब्लॉगर से Powered by blogger को रिमूव करना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है
Step. 1
सबसे पहले आप blogger.com पर लॉग इन कर लें और dashboard में जाये |
1. अब आप Theme पर क्लिक करें |
2. अब Edit HTML पर क्लिक कर दें |

Step. 2
1. HTML Editor में आने के बाद Jump to widget पर क्लिक करें |
2. यहाँ कुछ आप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Attribution पर क्लिक करना है |

Blogger-Blog-Se-Powered-By-hide-kaise-kare

3. Attribution पर क्लिक करते ही आपको Html Editor में widget की code show करेगी |
4. यहाँ पर आपको Widget Locked दिखाई देगा इसको आप रिमूव न करें बस आपको locked=’false’ की जगह true टाइप करना है और लास्ट में Save कर देना है |

Step. 3
1. अब आपको layout पर क्लिक करना है |
2. अब Attribution widget पर क्लिक करके Edit करें |

Blogger-Blog-Se-Powered-By-remove-kaise-kare

Step. 4
1. Edit पर क्लिक करते है Attribution widget ओपन होगा इसमें आपको Remove पर क्लिक करना है |
2. अब Save पर क्लिक करके Save Arrangement पर क्लिक कर दें |

Blogger-Se-Powered-By-remove-kaise-kare

तो दोस्तों ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने ब्लॉगर टेम्पलेट के फूटर से Powered by blogger लिंक को remove कर सकते है जो बहुत जरुरी भी है |

अब आप समझ गये होंगे ही ब्लॉगर ब्लॉग से Powered by blogger को remove किया जाता है तो इस तरह से आप अपने ब्लॉगर वेबसाईट से Powered by blogger को रिमूव सकते है अगर फिर भी आपको powered by blogger लिंक को remove करने में कोई परेशानी होती है तो मुझे कमेंट में जरुर बताये और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो ब्लॉगर प्लेटफोर्म में अभी नये है |

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.