हेल्लो दोस्तों क्या आपको पता है की IMEI (आई.एम.ई.आई) क्या होता है, IMEI full form और Meaning in Hindi क्या होता है, IMEI Number क्या है, मोबाइल में आई.एम.ई.आई नंबर का उपयोग क्यों किया जाता है, IMEI का Use कहा और किसलिए किया जाता है, IMEI का पूरा नाम और उसका हिंदी अर्थ मतलब क्या होता है इस पोस्ट में हम IMEI की सामान्य जानकरी देने जा रहे है तो चलिए शुरू करते है |


IMEI full form in Hindi - आई.एम.ई.आई नंबर क्या है?

IMEI full form in Hindi - आई.एम.ई.आई नंबर क्या है

IMEI Stands for “International Mobile Equipment Identity” और आई.एम.ई.आई को हिंदी में अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचानकहा जाता है यह एक प्रकार से मोबाइल यूजर की पहचान होती है IMEI नंबर 15 अंको का होता है यह सिर्फ उन स्मार्टफ़ोन में काम करता है जिनमे GSM और CDMA नेटवर्क उपयोग किये जाते है जोकि प्रत्येक मोबाइल अलग अगल होता है |

IMEI number का सबसे बड़ा फायदा यह है की यदि आपका फ़ोन चोरी हो जाता है या फिर कही खो जाता है तो आप अपने उस स्मार्टफोन को IMEI Number के द्वारा लोकेशन को track कर सकते है ताकि आपके फ़ोन के गलत गतिविधियों या इस्तेमाल से रोका जा सकें |

यदि आप अपने फ़ोन का IMEI Number पता करना चाहते हो तो इसके लिए अपने मोबाइल के पीछे दिए गए कवर को हटाये और बैटरी को निकाल दे बैटरी के नीचे आपके फ़ोन का IMEI Number दिया होता है इसके अलावा जब आप फोन खरीदते है तो IMEI Number फ़ोन के बॉक्स पर भी दिया होता है अगर फिर भी आपको आपके फ़ोन का IMEI Number नहीं मिल रहा तो आप अपने मोबाइल से *#06# डायल करके प्राप्त कर सकते है |

हेल्लो दोस्तों तो हम आशा करते है की आपको IMEI full form in Hindi - आई.एम.ई.आई नंबर क्या होता है पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपका IMEI Number क्या है? से संबंधित कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट में अवश्य बताये |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.