आइये जानते है की WWW की full form और इसका Hindi Meaning क्या होता है अगर आप Internet यूज़ करते है तो आपने WWW का नाम अवश्य सुना होगा क्योकि इन्टरनेट प्रत्येक यूजर्स के स्मार्टफोन में होता है लेकिन क्या आपको पता है की WWW क्या होता है, WWW की शुरुआत कब हुई थी, डब्लूडब्लूडब्लू का पूरा नाम क्या होता है अगर आप इन सभी सवालों के जबाव आसान शब्दों में पाना चाहते है तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें |





WWW full form in Hindi - WWW क्या है?

WWW Stands for “World Wide Web”. WWW का हिंदी मतलब विश्व व्यापी वेबहोता है WWW यानि की वर्ल्ड वाइड वेब एक इन्टरनेट सर्वर है जो किसी डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट का विशेष रूप से प्रतिनिधित्व करता है WWW का सम्बन्ध विश्वभर में इन्टरनेट से जुड़े वेब साईटों से है वैसे देखा जाये तो वर्तमान समय में प्रत्येक इन्टरनेट यूजर्स WWW शब्द का इस्तेमाल करता है |


जब हम कोई भी साईट ओपन करते है तो सबसे पहले WWW का इस्तेमाल जरुर करते है उसके बाद ही वेबसाइट का नाम डालते है जैसे की www.findgk.com यहाँ WWW, सर्वर है जबकि findgk.com इसका URL with extension है |

WWW यानि की World Wide Web के Invention का श्रेय Tim Berners Lee को जाता है टिम बर्नर्स ली इसकी शुरुआत 1989 में किया था जब टिम बर्नर्स ली स्विटजरलैंड के Cern कंपनी में काम करते थे तब उन्होंने इसका पहला ट्रायल अक्टूबर 1990 में किया था उसके बाद 1991 में www को आम जनता के लिए जारी किया गया था धीरे धीरे ब्राउज़र और वेब सर्वर सॉफ्टवेर उपलब्ध होने लगे और इस तरह 1992 तक लगभग 26 वेब साईट हो गयी | 

हम आशा करते है की आपको WWW Full Form in Hindi, WWW क्या होता है पोस्ट पसंद आई होगीं अगर आपको इस पोस्ट के रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट डब्लूडब्लूडब्लू क्या है को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

यह भी पढ़ें

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.