क्या आप जानते है RTGS क्या है? RTGS Full Form Hindi meaning क्या होता है, बैंकिंग में RTGS का क्या मतलब होता है और यह बैंकिंग सिस्टम में कैसे काम करता है यदि आपने अपने बैंक अकाउंट से online लेन-देन किया है तो आपने RTGS का नाम अवश्य सुना होगा लेकिन बहुत से लोगो को आरटीजीएस की फुल फॉर्म के बारे में बिलकुल भी पता नहीं होता आज की इस पोस्ट में हम RTGS के बारे में चर्चा करने वाले है |

RTGS full form in Hindi – आर.टी.जी.एस क्या होता है?


RTGS full form in Hindi – RTGS क्या होता है?
RTGS का Full Form होता है “Real Time Gross Settlement” और इसका हिंदी अर्थ तत्काल निपटान होता है और इसे आप हिंदी में साथ-साथ सकल निपटान भी कह सकते है यह तो RTGS का फुल फॉर्म था तो अब बात करते है RTGS के बारे में की RTGS क्या होता है?


एक bank account से दुसरे बैंक अकाउंट में लेनदेन करने के लिए कई सारे विकल्प उपलब्ध है उनमे से एक है RTGS ! यह एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है जिसके जरिये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंकिंग के द्वारा एक Bank account से दुसरे Bank account में कम समय में सुरक्षित पैसा भेज सकते है RTGS में लेन-देन यानी की पैसा ट्रान्सफर बिलकुल real time में होता है इस सिस्टम में पैसा ट्रान्सफर करने की अधिकतम समय सीमा 2 घंटे की होती है यानि की RTGS प्रकिया को 2 घंटो में पूरा किया जाता है और पैसा तुरंत सामने वाले के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है |

RTGS में आप न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 10 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है लेकिन हर बैंक में ट्रान्सफर करने की अधिकतम राशी अलग-अलग होती है RTGS की Transaction RBI के द्वारा की जाती है यानि की पैसा ट्रान्सफर तभी हो सकता है जब ऑफिशियली बैंक चल रहा हो जैसे अधिकतर बैंकों का नॉर्मली टाइम सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होता है |


RTGS से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आप Online और Offline दोनों तरीको को अपना सकते है ऑनलाइन के लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग की आवश्कता होगी जबकि ऑफलाइन पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आपको बैंक में जाकर RTGS Transfer form fill करना होगा RTGS से पैसा भेजने पर बैंक आप से RTGS transaction charge भी लेती है अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग से पैसा भेजते है तो 20 रूपये से 40 रूपये तक चार्ज करती है जबकि बैंक ब्रांच से पैसा ट्रान्सफर करने पर 25 रूपए से 50 रुपये तक का चार्ज लगता है |

हम आशा करते है की आपको RTGS क्या होता है RTGS का full form और इसका Hindi meaning समझ में आ गया होगा यदि आपको RTGS से संबंधित पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग पर जरुर शेयर करे |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.