पासबुक शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर बैंकों की पुस्तक के रूप में होता है, पर दूसरे किस्म के हिसाब-किताब में भी पासबुक शब्द चलता है। जैसे पेंशन की पासबुक या दूध का हिसाब रखने की पासबुक। इसमें अंग्रेजी शब्द पास (क्रिया) और बुक (संज्ञा) का इस्तेमाल किया गया है। यानी बैंक और ग्राहक के बीच से गुजरने वाली किताब। जैसे-जैसे नेटबैंकिंग का प्रचलन बढ़ रहा है और बैंक स्टेटमेंट उसकी जगह ले रहा है, इसका इस्तेमाल कम होता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.