What is PDF file? PDF full form in Hindi, पीडीऍफ़ क्या है पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है वैसे आपने PDF Format के बारे में कही न कही अवश्य सुना होगा इन्टरनेट पर किसी भी बुक्स का फॉर्मेट PDF में पाया जाता है क्योकि आज के समय में हर चीज डिजिटल हो चुकी है किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बुक्स, सरकारी नोटिफिकेशन या फॉर्म सभी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होती है जिसके डाउनलोड करके हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पढ़ सकते है बस इसके लिए आपके computer या mobile डिवाइस में PDF Viewer होना जरुरी है आईये जानते है पीडीऍफ़ क्या है क्यों इस्तेमाल किया जाता है |
PDF full form in Hindi - पीडीऍफ़ क्या है कैसे क्रिएट करें?

PDF full form in Hindi - पीडीऍफ़ क्या है?

पीडीऍफ़ की फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Data File) है यह एक तरह की फाइल टाइप है जो किसी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम से स्वतंत्र रूप से डाक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करने और एक्सचेंज करने के लिए उपयोग कि जाती है यह प्रिंटेबल डॉक्यूमेंट के सभी तत्वों को एक इलेक्ट्रॉनिक इमेज के रूप में दिखा सकता है जिसे आप देख सकते हैं एडिट कर सकते हैं, प्रिंटआउट कर सकते हैं या किसी और को ट्रान्सफर कर सकते हैं पीडीऍफ़ फाइल्स  एडोब एक्रोबैट, एक्रोबैट कैप्चर, गूगल पीडीऍफ़ व्यूअर या अन्य कई तरह के एप्लीकेशन टूल्स के जरिये बनायीं जाती है

How to View/Open PDF Files? पीडीऍफ़ फाइल कैसे देखें या ओपन करें

किसी भी पीडीऍफ़ फाइल (PDF Documents) को देखने और उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में PDF Reader या Acrobat Reader होना बहुत आवश्यकता है इसके बिना आप पीडीऍफ़ फाइल्स को ओपन नहीं कर सकते पीडीऍफ़ रीडर को आप इन्टरनेट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं एक बार जब आप रीडर डाउनलोड कर लेंगे फिर जब भी आप पीडीऍफ़ फाइल देखना चाहते है तो आपको सिर्फ उस पीडीऍफ़ फाइल पर डबल क्लिक करना है यह अपने आप एक्रोबैट रीडर में ओपन हो जाएगी |

How to create PDF file? पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये

पीडीऍफ़ फाइल बनाना या उसे एडिट करना बहुत ही सरल है पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध है बस आपको उन्हें डाउनलोड करना है लगभग सभी का पीडीऍफ़ एडिटर का एडिट करने का प्रोसेस एक जैसा होता है हम निचे कुछ सोफ्ट्वेयर बता रहे है जिनका उपयोग आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने के लिए कर सकते है |
1. PDF Creator
2. PDF24 Creator
3. PDFelement
4. Online2PDF
5. FreePDF Creator

हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट PDF क्या है और कैसे क्रिएट करें पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी आप उपर दिए गए Top 5 Free PDF Creator की मदद से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है इसी तरह के computer से सम्बंधित पोस्ट पाने के लिए हमारे साथ जुढ़े रहें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.