कोई भी नया website यूजर adsense से ज्यादा earning करने के लिए क्या कुछ नहीं करता लेकिन दोस्तों adsense ads को सही जगह पर लगाना बहुत जरुरी होता है इसलिए इस पोस्ट में जानेंगे ब्लॉगर blog की सभी old और new post में ads kaise lagaye? blogger blog ke sabhi post me adsense ki ads kaise lagate hai? या post title के niche adsense ads kaise lagaye? google ads को पोस्ट में लगाने से adsense earning बढने में काफी ज्यादा मदद मिलती है |

blogger ki sabhi post me adsense ke ads kaise lagaye

जब कोई विजिटर आपके पोस्ट पर विजिट करता है तब पोस्ट पर लगे ads पर क्लिक करने के चांस बहुत बढ़ जाते है क्यूंकि ads टाइटल के निचे होने से सभी विजिटर ads को आसानी से देख पाते है और जो ads आपने अपने टेम्पलेट के साइडबार या फूटर में लगाये होते है उन ads पर क्लिक होने के चांस बहुत कम होते है इसलिए इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की एक बार में blogger के Sabhi post me adsense ke ads kaise lagaye? Blogger blog me post title ke niche ads kaise lagate hai? तो चलिए जानते है पोस्ट टाइटल के निचे ads कैसे लगाते है |

ब्लॉगर के सभी पोस्ट में एक साथ adsense के ads लगाने के लिए आप निचे दिए गये Steps को फॉलो करें |
Step 1
सबसे पहले आप blogger की पर लॉग इन करे और dashboard में जाये |
1. अब Theme पर क्लिक करें |
2. अब आपको Edit HTML पर क्लिक करना है |
blogger me ads kaise lagaye

Step 2
Edit HTML पर क्लिक करते ही आप HTML एडिटर पर आ जायेंगे अब आपको यहाँ कही भी क्लिक करके Ctrl+F दबाना है और सर्च बॉक्स में <data:post.body/> लिखकर सर्च करें |

Step 3
अब आपको निचे दिए गए code को कॉपी करना है और “Adsense code yaha paste kare” की जगह पर आपको अपना adsense ads code paste करना है
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'><div align="center"> AdSense ads code yaha paste kare.  </div></b:if>

Step 4
अब जो code आपने उपर copy किया है उस code को <data:post.body/> के ठीक उपर paste करें | HTML एडिटर में <data:post.body/> code एक से ज्यादा बार होता है | आपको 3rd code से पहले अपना ads code paste करना है और लास्ट में Edit HTML को save कर लें |
Blogger blog ke sabhi post me adsense ke ads kaise lagaye

Notes
ब्लॉगर टेम्पलेट एडिटर में <data:post.body/> code कई जगहों पर होता है एक के निचे काम न करे तो आप code को दुसरे के निचे लगाकर (Paste) देखे |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Blogger blog ki sabhi post me ads लगा सकते है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपका इस पोस्ट “Blog ki sabhi post me adsense ke ads kaise lagaye? या blogger post title ke niche ads kaise show kare?” से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना हो तो निचे कमेंट में जरुर बताये | 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.