किसी भी Windows Application के लिए Keyboard Shortcut Command कैसे Create करे : दोस्तों हम सब Computer पर जरुरी एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए कुछ Shortcut run command का use करते है जो Windows में हमें पहले से डिफ़ॉल्ट रूप से दिया जाता है लेकिन कुछ Application ऐसे होते है जिन्हें हम बार बार ओपन करते है जिनका कोई शॉर्टकट कमांड नहीं होता है हमारे द्वारा सबसे अधिक बार इस्तेमाल किये जाने वाले एप्लीकेशन को लॉन्च करने के लिए हम अपने ख़ुद का Keyboard Shortcut Command Create कर सकते है |

Computer me shortcut command kaise banaye

यह फीचर बहुत पहले से विंडोज में बनाई गई है लेकिन बहुत कम लोग है जो इस फीचर के बारे में जानते है यदि आप भी उनमे से एक है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योकि इस पोस्ट में हम जानेंगे की Windows में किसी भी Application को ओपन करने के लिए ख़ुद का Shortcut Command कैसे बनाते है |

Windows Computer me Keyboard Shortcut Kaise Create Kare

विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड बनाना बहुत आसान है आप किसी भी एप्लीकेशन का शॉर्टकट रन कमांड बना सकते है तो चलिए जानते है विंडोज रन कमांड शॉर्टकट कैसे बनाते है |

1. सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन पर राईट क्लिक करे और उसके बाद Properties पर क्लिक करें |
computer me shortcut command kaise create kare

2. Properties विंडोज में Shortcut Tab पर जाने के बाद Shortcut key के सामने वाले Box में कोई भी letter/number टाइप करे आप नीचे की इमेज में देख सकते है |
Laptop me shortcut command kaise create kare

3. अब Apply करने के बाद OK कर दें |

अब आप अपने एप्लीकेशन को ओपन (Launch) करने के लिए Ctrl + Alt + Letter/Number इंटर करे | तो इस तरह से आप अपने Windows कंप्यूटर में किसी भी application का shortcut command create कर सकते है ताकि आप किसी भी application को जल्दी से जल्दी ओपन कर सकें |

अब आप अपने Computer में Shortcut Command use करके देख सकते है आपने जिस भी Application को चुना है अब वो एप्लीकेशन Shortcut command से ओपन हो जाएगी |  तो इस तरह से हम Windows में Shortcut Command Create कर सकते है |

यह पोस्ट आपको अपने Windows Computer में किसी भी Application को Shortcut command से Launch करने में मदद करेगी | अगर आपको यह पोस्ट Computer Me Keyboard Shortcut Command Kaise Create Kare पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.