Free domain kaise Aur Kaha se kharide : अगर आप नए ब्लॉगर है और अभी कुछ ही दिनों में आपने अपने New website का सेटअप किया है तो आप जरुर जानना चाहोगें की Free domain name kaise kharide या register करे जब आप blogger.com पर free website create करते है तो आपको उसमे xyz.blogspot.com नाम से डोमेन नाम मिलता है जो seo के लिए बिलकुल भी सही नहीं है |

free domain kaise kharide

अगर आपको Free domain use करना ही है तो आपको इन्टरनेट पर Godaddy और Bigrock के अलावा भी कुछ ऐसी वेबसाइट है जो 1 साल के लिए Free domain प्रोवाइड करती है जैसे freenom.com, biz.ly, registry.cu, com.nu, biz.nf आप इन वेबसाइट से Free domain name kharid sakte है |


आप तो जानते ही है की domain name किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का URL Address होता है और ये हमारे वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है अगर आप ब्लॉग बनाने के first stage पर है तो मैं आपको recommend करूँगा की आप free domain ही use kare जब आपको धीरे धीरे वेबसाइट की नॉलेज होने लगे तब आप godaddy और bigrock जैसी डोमेन वेबसाइट से xyz.com नाम का डोमेन खरीदें | अगर आप जानना चाहते है की Free domain name kaise kharide तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े क्योकि इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ की Freenom site से free domain name kaise खरीदते है |

Freenom Se Free Domain Name Kaise Kharide

freenom एक अच्छी वेबसाइट है ये आपको पुरे 1 साल के लिए free domain name यूज़ करने की छुट देती है यहाँ से आप .tk, .ga, .ml, .cf, etc नाम के डोमेन को फ्री यूज़ कर सकते है free domain name खरीदने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |

1. सबसे पहले आप Freenom की वेबसाइट पर विजिट करें और अपने वेबसाइट के लिए domain name search करें |

free domain kaise register kare

2. domain name show होने के बाद Get it now! पर क्लिक करें और Checkout कर लें |
tk domain kaise kharide

3. अब एक पेज ओपन होगा इसमें आपके domain का period show होगा आप इसे 12 Months @ Free को सेलेक्ट करके Continue के बटन पर क्लिक कर दें |
blog me free domain kaise add kare

4. अब आप अपना Email address इंटर करें और Verify My Email Address पर क्लिक कर दें |
blog ke liye domain kaise kharide

5. अब आपके ईमेल एड्रेस पर freenom की तरफ से एक confirm link आया होगा उस पर क्लिक करके अपने email address को verify कराये |

6. Confirm link पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी जैसे आपका नाम, एड्रेस, सिटी, कंट्री, etc डिटेल्स भरने के बाद terms & condition को टिक मार्क करे और लास्ट में Complete Order पर क्लिक कर दें |

7. अब आपका Free Domain Successfully Confirm हो चूका है अब आप notification message में देख सकते है जिसमे आपका order number है
freenom se free domain kaise kharide

अब आप Click here to go to Client Area पर पर क्लिक करके अपने ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन होकर अपने डोमेन को मैनेज कर सकते है |

तो दोस्तों Finally आपने अपने New website के लिए Free domain name खरीद लिया होगा अब आप तैयार है अपने Free domain name को अपने Blog या Website में Add करने के लिए | 

अगर आपको Freenom Website से Free domain खरीदने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये और और इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमारी Website पर विजिट करते रहें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.