हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है windows 10 में file या folder को single click से कैसे open करे? दोस्तों हम सब जानते है की computer में किसी भी file या folder को ओपन करने के लिए उस पर double क्लिक करना पड़ता है जिसके पश्चात ही वो फोडर ओपन होता है Windows OS में किसी भी फाइल या फोल्डर को ओपन करने के लिए ये by default डबल क्लिक पहले से सेट होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप double click करके ही फाइल और फोल्डर को ओपन करे |

How to Open Files and Folder in Single Click In Windows

अधिकतर कंप्यूटर यूजर single click से ही file या folder को open करना पसंद करते है अगर आप भी जानना है की computer में single click से file और folder को कैसे open करे तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके इसे enable कर सकते है |

फाइल और फोल्डर को सिंगल क्लिक द्वारा ओपन करना बहुत आसान है आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग में कुछ जरुरी सेटिंग करके इसे इनेबल कर सकते है तो चलिए जानते है सिंगल क्लिक कर फोल्डर को कैसे ओपन करे |
Step 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में My Computer फोल्डर को ओपन करे |
Step 2. अब, मेनू बार में View पर क्लिक करे |
Step 3. अब Options फोल्डर पर क्लिक करे और Change folder and search option को चुने |
open file and folder in single click in hindi

Step 4. अब, एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें आपको Single-click to open an items पर क्लिक करना है |
open file and folder in single click in hindi

Note: - इसमें आपको सिंगल क्लिक से ओपन करने के लिए 2 आप्शन मिलेंगे |
1. Underline icon titles consistent with my browser.
2. Underline icon titles only I point at them.

दोनों ही आप्शन में आप सिंगल क्लिक से फाइल और फोल्डर को ओपन कर सकते है लेकिन आप दूसरे आप्शन को ही चुने क्योकि पहली आप्शन को चुनने के बाद सभी फाइल्स और फोल्डर में अंडरलाइन आ जाती है जो देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता इसलिए आप 2nd आप्शन Underline icon titles only I point at them. को डिफ़ॉल्ट के रूप में चुने और Apply कर दें |

तो इस तरह से आप windows 10 में file और folder को Single कर Open कर सकते है |


इस पोस्ट की मदद से आप अपने Windows computer में किसी भी File या Folder को एक Single कर Open कर सकते है तो दोस्तों आपको ये पोस्ट “Windows 10 Me Files or Folders Ko Single click Se Kaise Open Kare” कैसी लगी हमें कमेंट्स में अवश्य बताये साथ ही हमारे ब्लॉग का नया पोस्ट पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.