क्या आप जानते है एमसीए (MCA) क्या है, MCA ka Full Form क्या है? What is the full form and meaning of MCA in Hindi क्या होता है, एमसीए कैसे करें, एमसीए करने के क्या-क्या फायदे है, एमसीए में एडमिशन कैसे लें, एमसीए में कौन कौन से कोर्स होते है इत्यादी की जानकारी हम इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे तो आईये जानते है MCA Course क्या है |


MCA Full form in Hindi - एमसीए क्या है?

MCA Full form in Hindi - MCA क्या होता है?

MCA का फुल फॉर्म “Master of Computer Application” मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है और MCA का Hindi meaning कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर होता है एमसीए एक प्रकार की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है जोकि BCA करने के बाद की जाती है मगर इस कोर्स को वह छात्र भी कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन चाहे किसी भी स्ट्रीम से किया हो जैसे Bsc या B.com तो वह छात्र MCA में एडमिशन ले सकता है लेकिन एक बात ध्यान रहे 12वी में आपके पास मैथ्स होना जरुरी है |

MCA course की अवधि और विषय

एमसीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है जिनमे प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर होते है इसलिए इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते है BCA में निम्नलिखित विषय की शिक्षा दी जाती है |
1. Application Software
2. Programming
3. Software Development
4. System Research
5. Database Management
6. System Administrator
7. Accounting and Finance
8. Discrete Mathematics
9. Software Engineering
10. Multimedia and Business Administration
इसके अलावा इसमें और भी बहुत से विषय है जिनमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है |



MCA करने के बाद जॉब की opportunities बहुत अधिक होती है कोर्स पूरा होने के बाद कॉलेज कैंपस से जॉब इंटरव्यू कंडक्ट किया जाता है इसके अलावा आप Government और Private सेक्टर में करियर बना सकते है अगर आप सरकारी जॉब पाना चाहते है तो सेंट्रल गवर्मेंट जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है |

हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट एमसीए (MCA) क्या है कैसे करें पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्क पर जरुर शेयर करें ताकि उनको भी एम.सी.ए कोर्स क्या है तथा MCA ka full form क्या है के बारे में पता चल सकें |

यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.