Website Blogger की ranking कैसे Increase करें : किसी भी Blog और Website की रैंकिंग में उतार चढ़ाव आना स्वाभाविक है लेकिन लगातार Website की Ranking का गिरते रहना यह सोचने का विषय है यदि आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी लगातार गिर रही है तो आपने कही न कही Search Engine Optimization (SEO) में गलती की है आपको अपने ब्लॉग को improve करने के लिए सही तरीके से SEO करना होगा यदि कोई यूजर आपके ब्लॉग के post को search करके नहीं ढूंड पाता तो आपका ब्लॉग कभी भी rank नहीं कर पायेगा आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने Website की Ranking Increase कर सकते है |

Website ki Ranking kaise badhaye

Website Ranking Improve Karne Ki 5 Best Tips

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग में SEO का सबसे बड़ा रोल होता है गूगल सर्च में अपने ब्लॉग पोस्ट को टॉप पर लाने के लिए आपको निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है |

1. High Quality Content
हाई क्वालिटी या यूनिक कंटेंट किसी भी ब्लॉग की जान होती है अक्सर सभी ब्लॉगर ऐसे होते है जिनका टॉपिक्स एक जैसा होता है उनमे से कुछ ही ऐसे होते है जिनकी पोस्ट टॉप पर होती है क्योकि वो लोग क्वालिटी कंटेंट लिखने के साथ साथ पोस्ट में SEO भी करते है यह जरुरी नहीं है की आप किस टॉपिक्स पर लिखते है जरुरी यह है की आप जो भी लिखे Unique लिखे तभी आपकी पोस्ट सर्च में टॉप पर आएगी |


2. Page Loading Speed
आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी होने से विजिटर आपके ब्लॉग पर आना पसंद करते है यदि आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत कम है तो आपकी रैंकिंग में गिरावट आएगी क्योकि जब आपकी वेबसाइट ओपन होने में अधिक समय लेगी तो यूजर आपकी वेबसाइट को ओपन होने से पहले ही बीच में बंद कर देगा इससे आपका ट्रैफिक भी लोस होगा और रैंकिंग भी | एक शोध से पता चला है की 50-60% विजिटर वेबसाइट से बहार चले जाते है यदि पेज लोड होने में 3 सेकंड से अधिक समय लेता है इसलिए वेबसाइट की loading speed को इम्प्रूव करें |

3. Image Optimize
SEO Friendly Image वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट को टॉप पर लाने व रैंकिंग को इम्प्रूव करने में अहम रोल अदा करती है आप यह सुनिश्चित करले की आपकी वेबसाइट में उपयोग की गयी इमेज SEO है या नहीं क्योकि पोस्ट इमेज से आप SEO में रैंक कर सकते है इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इमेज का Size, Alt Tags, caption आदि करना जरुरी है |

4. Header Tags
अपने सभी ब्लॉग पोस्ट में हैडर टैग्स का उपयोग जरुर करें क्योकि आपकी वेबसाइट पर यूजर को अच्छा और बेहतर अनुभव तभी मिलेगा जब सही तरीके से लिखेंगे और यह आप हैडर टैग्स के जरिये कर सकते है क्योकि ये आपके कंटेंट को ब्रेक करते है जिससे यूजर को पढने में आसानी होती है और आपका ब्लॉग देखने में भी खुबसूरत लगता है |

5. Write Fresh Content
जब आप कुछ नया लिखते है तो गूगल उसे बहुत जल्दी इंडेक्स करके Search के टॉप पर ला देता है आप अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसा लिखे जो किसी भी वेबसाइट पर न लिखा गया हो या फिर बहुत कम लिखा गया हो इससे आपके Website की Ranking भी Improve होगी और लोगो को कुछ नया सिखने को मिलेगा जिससे वो आपके Blog पर बार बार आना पसंद करेंगे |

उपर दिए गए “Website की Ranking Improve Kaise Kare” के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके है जो SEO के लिए बहुत Important है जैसे की Keyword research, Long tail keyword, Meta content, backlink, Mobile Friendly Website, Alexa, Blog commenting, इत्यादि |

हम आशा करते है की आप SEO Method का उपयोग करके अपनी Website या blog की Ranking को Increase कर सकते है SEO से संबंधित अन्य पोस्ट पढने के लिए SEO Tips पर विजिट करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.