दिल्ली को कई तरह से जाना जाता है एक है दिल्ली का केन्द्र शासित क्षेत्र | दूसरा है एनसीटी यानी नेशनल कैपिटल टैरीटरी | यह दिल्ली शहर की भौगोलिक सीमा है | तीसरा है National Capital Region (NCR) एनसीआर नेशनल कैपिटल रीजन | इसके अंतर्गत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाके एनसीआर में शामिल किए गए हैं |

सन 1962 में जब दिल्ली का पहला मास्टर प्लान जारी हो रहा था तब इसकी अवधारणा तैयार की गई थी | इसका उद्देश्य था कि दिल्ली के इर्द-गिर्द शहरीकरण किया जाए ताकि दिल्ली पर दबाव न पड़े | इस समय एनसीआर क्षेत्र की 2 करोड़ 21 लाख के ऊपर है | सन 1985 में नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड अधिनियम पास किया गया, जिसके तहत इसे कानूनी रूप दिया गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.