Bank of Baroda के ATM Cum Debit Card की Pin Generate कैसे करें दोस्तों जब हम पहले BOB में account खुलवाते थे तो Debit card हमारे घर पर कूरियर के द्वारा मिल जाया करता था और उसके बाद Pin लेने के लिए हमें Bank में जाना पड़ता था तब जाकर हम ATM Card के Pin को ले सकते थे लेकिन समय के साथ सभी बैंको ने इस प्रक्रिया में थोडा बदलाव किया है |
New ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare

अब जब भी आपका ATM Cum Debit Card जारी होता है तो आपको अपने ATM Card के Pin Number ख़ुद ही Generate करना होता है आपको ATM Cum Debit Card बैंक से लेने के बाद आप अपने Pin को ATM Machine से आसानी से Generate कर सकते है | 

अगर आपको नहीं पता की BOB ATM Pin Generate कैसे करते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े | तो चलिए जानते है की आप अपने BOB Debit Card को activate करके उसके Pin number को generate कैसे करें |

BOB ATM Card Activate Aur Pin Generate Karne Ke Liye Kya Chahiye ?

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को activate और pin generate करने के लिए आपके पास ये तीन चीजे होना बहुत जरुरी है |
1. ATM Cum Debit Card जिसका आप Pin Generate और Activate करना चाहते है | वो कार्ड जरुर होना चाहिए |
2. जिस बैंक का आपके पास ATM Cum Debit Card है उस बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है |
3. जिस बैंक के ATM Card का pin आप generate करना चाहते है उसी बैंक के ब्राँच का ATM Machine होना जरुरी है |
अगर आपके पास ये तीनों चीजे मोजूद है तो आप तैयार है अपने ATM Debit Card को Activate और Pin Generate करने के लिए |

Bank Of Baroda Cum Debit Card Activation & Pin Generation

अधिकतर बैंको में एटीएम डेबिट कार्ड activation और Pin generations का same procedure होता है और ख़ासकर जिन लोगो का कंपनियों के द्वारा अकाउंट खुलता है उन लोगो को सिर्फ ATM Cum Debit Card दिया जाता है तब उन्हें खुद से अपने debit card को Activate तथा Pin Generate करना होता है | यहाँ मैं BOB के ATM Cum Debit Card को Activate तथा Pin Generate करना बता रहा हूँ |

1. सबसे पहले आप अपने बैंक के ATM Machine पर जाये यानी की आप अपने बैंक के किसी भी ब्रांच के एटीएम मशीन को यूज़ कर सकते है | जैसे मेरा BOB बैंक का एटीएम कार्ड है तो में BOB के एटीएम मशीन में जाऊंगा |
2. अब ATM Machine में जाकर अपने Card को Swipe करे और अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करें |
3. अब एटीएम की स्क्रीप पर आपको “Set/Re-Generate Pin” के आप्शन को सेलेक्ट करना है |
4. अब अगली स्क्रीन पर आपको अपना Bank Account number टाइप करना है और एक बार account number टाइप करे और confirm कर दें |
5. अब अगली स्क्रीन पर आपको अपने बैंक में Registered Mobile Number टाइप करना है | जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा |
6. अब OTP इंटर करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपने एटीएम का पिन generate करना है अपना 4 डिजिट का Pin इंटर करे और Confirm कर दें |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी बैंक के ATM Cum Debit Card को Activate तथा Pin Generate कर सकते है यहाँ मैंने उदाहरण के तौर पर Bank of baroda के ATM Cum Debit Card को यूज़ किया है आप भी अपने किसी भी बैंक के ATM Debit Card के Pin को generate कर सकते है |

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको ATM Pin Generate करने में कोई भी प्रोब्लम आती है तो मुझे कमेंट्स में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.