Popads Kya Hai ? Popads Network Kaise Join Kare : दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Popads best advertising network है अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप Popads ads website से हजारों रूपए मंथली कमा सकते है बस इसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए दोस्तों अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है और फिर Popads ads को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते है |
popads se paise kaise kamaye

Popads ads नेटवर्क बेहतरीन ads network है क्योकि इससे आप कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई कर सकते है बहुत सारे नए ब्लॉगर जिन्हें google adsense से approval नहीं मिल पता है तो ऐसे में नए ब्लॉगर Popads site की ads अपने ब्लॉग पर लगा सकते है और ये 100% trusted ads network है | तो चलिए जानते है Popads kya hai ? Popads se Paise kaise kamaye ? Popads par account kaise banaye ?



Popads Kya Hai ?

Popads एक एडवरटाइजिंग Ads नेटवर्क है ये अपने Advertiser से ads लेता है और उन ads को अपने publisher को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ads show करने के पैसे देता है जब हम अपने ब्लॉग में Popads लगा लेते है तब अगर कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पर विजिट करता है तो Pop up ads show होता है और विजिटर automatically नए Tab में Redirect हो जाता है जिसके बदले में Popads हमें भुगतान करता है |

Popads ads Network site ki kya khubiya hai ?

Popads ads को यूज़ करना बहुत ही आसान है बहुत से ब्लॉगर जिन्हें adsense से approval नहीं मिल पता वो popads network का यूज़ करते है |
1. Popads से आप आसानी से approval ले सकते है इसके लिए आपको अलग से डोमेन खरीदना नहीं पड़ता आप फ्री डोमेन जैसे Abc.blogspot.com यूज़ कर सकते है |
2. Popsads ka पेमेंट सिस्टम बहुत कम है आपके 5$ कम्पलीट होने पर अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है |
3. Popads आपको कम ट्रैफिक पर भी ads show का मोका देता है | यानि की आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कोई मायने नहीं रखता |
4. Popads नेटवर्क से आप दो तरह से पैसे कमा सकते है एक तो popads ब्लॉग पर लगाकर और दूसरा ads codes refer करके |
5. Popads account में 5 डॉलर पुरे होने पर आप Paypal के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करे सकते है |
दोस्तों Popads ads नेटवर्क की और भी बहुत सारी खुबिया है जिसके कारण आप popads ads network को यूज़ कर सकते है |

Popads Network site par account kaise banaye ?

Step 1
यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी सही सही भरनी है डिटेल्स भरने में कोई गलती न करें |
1. सबसे पहले Register करने के लिए यहाँ Click kare.


2. अब आपके सामने कुछ इस तरह का एक नया पेज खुलेगा |
popads account kaise banaye

3. यहाँ पर username इंटर करें 
4. अब अपना email id इंटर करें |
5. फिर से उसी email id को इंटर करें |
6. अब country select करें |
7. यहाँ strong password डालें |
8. उसी password को फिर से इंटर करें |
9. अब अपना First name इंटर करें |
10. यहाँ अपना Last name इंटर करें |
11. अब अपना mobile number इंटर करें |
12. Term and condition को tick कर दें |
13. I’m a robot पर क्लिक करके recaptcha को solve कर लें |
14. लास्ट में Register पर क्लिक कर दें |

रजिस्टर करते ही आपके ईमेल पर एक मेल आया होगा उस मेसेज में एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक कर दें अब आपको अकाउंट बन चूका है |

Step 2
अब यहाँ पर आपको अपना blog या website का URL सबमिट करना है वेबसाइट पर ads लगाने के लिए |
1. New Website पर क्लिक करें |
2. अपने वेबसाइट का नाम इंटर करें |
3. यहाँ वेबसाइट का URL इंटर करें |
4. यहाँ Description में अपने वेबसाइट से रिलेटेड कुछ लिखें |
5. अपने अनुसार category को सेलेक्ट करें |
6. अब Add Website पर क्लिक कर दें |

Site Submit करने के बाद आपके साईट को 24 घंटो के अंदर approval मिल जायेगा वैसे Popads पर mostly approval मिल ही जाता है अगर approval न मिले तो आप new category सेलेक्ट करके सबमिट करें |

Popads ads generate kaise kare ?

1. Popads ads generate करने के लिए आप Code Generator पर क्लिक करें |
2. अब generates code पर क्लिक करें |
3. यहाँ आपके सामने क्रिएट किया हुआ code होगा उस कोड को कॉपी कर लें |
popads kaise join kare

Blog या Website पर Popads के code को कैसे add करें?

सबसे पहले अपने ब्लॉग पर जाये और blog के template/theme section के html editor को ओपन करके <head> के निचे paste कर दें और लास्ट में save कर दें |

तो दोस्तों इस तरह से आप Popads के ads अपने Blog या Websites में लगा सकते है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट Popads kya hai ? Popads se Paise kaise kamaye ? Popads par account kaise banaye ? पसंद आई होगी अगर फिर भी Popads ads से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम आती है तो मुझे कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साँझा करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.