Google विश्व का सबसे प्रसिद्ध सर्विस प्रोवाइड करने वाली website है जोकि यूजर्स को जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल मैप्स, ट्रांसलेट, कैलंडर, माय बिज़नस, Adsense इत्यादि फ्री में उपलब्ध करवाती है वही Gmail, google का एक ऐसा product है जो पूरी दुनिया में हजारो यूजर यूज़ करते है बहुत से यूजर के 4 से 5 gmail account होते है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Google के gmail account को delete कैसे किया जाता है या google account permanently delete कैसे करते है?

gmail account delete kaise kare

इन्टरनेट यूजर्स के लिए gmail पर account होना बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि ये इन्टरनेट पर बहुत सी जगहों पर काम आता है जैसे की सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाने के लिए, शौपिंग साईट पर लोग इन करने के लिए, या फिर कोई सरकारी सुविधा लेनी हो तो भी आजकल gmail account के notification के लिए gmail account की जरूरत पडती है  |

Gmail डिलीट करने की आवश्यकता क्यों?
यह बहुत साधारण सा सवाल है की gmail account को delete करने की जरूरत क्यूँ पडती है वैसे देखा जाये बहुत से लोग 4 या 5 gmail account बना लेते है जिनकी जरूरत उन्हें बिलकुल नहीं होती और न ही उनका कोई यूज़ होता है और बिना मतलब के एक्स्ट्रा जीमेल अकाउंट को डिलीट कर देना चाहिए क्यूंकि अधिक account और पासवर्ड याद रखना थोडा मुश्किल होता है और बहुत से जीमेल अकाउंट हैक हो जाते है इसलिए जिसका यूज़ न हो उन्हें डिलीट कर देना चाहिए |   

Gmail Account Delete करने से क्या-क्या डिलीट होगा?

अगर आप जीमेल अकाउंट को डिलीट करते है तो गूगल के किन किन प्रोडक्ट को आप यूज़ नहीं कर सकते है
1. Gmail Account – अगर आप गूगल अकाउंट को करने जा रहे हो तो आपके जीमेल अकाउंट से सभी emails डिलीट हो जाएगी |

2. Contact – यदि आपने अपने फ़ोन को जीमेल से लॉग इन किया हुआ है तो आपके सभी कांटेक्ट आपके गूगल अकाउंट में फीड होते है यदि आपने गूगल अकाउंट डिलीट किया तो आपके सभी कांटेक्ट में डिलीट हो जायेंगे |

3. Google drive – आपके गूगल ड्राइव में जो भी डाटा सेव होगा सभी डिलीट हो जायेगा |

4. Google plus – आपके द्वारा बनाया गया गूगल प्लस पेज और उस पर शेयर किया गया सभी कंटेंट डिलीट हो जायेगा |

5. blogger – अगर ब्लॉगर पर एक्टिव है और आपका blogspot पर अकाउंट है तो आपका ब्लॉगर अकाउंट डिलीट हो जायेगा |

6. Google Analytics – अगर आपका ब्लॉगर पर वेबसाइट है तो गूगल एनालिटिक्स के आंकड़े डिलीट हो जायेंगे |

7. Google Photo – आपकी जितनी भी फोटो गूगल में स्टोर है सभी डिलीट हो जाएगी |

8. Google Contact - आपके सभी कांटेक्ट जो गूगल पर सेव है सभी डिलीट हो जायेंगे |

9. Google Adsense – अगर google adsense पर आपका अकाउंट है तो adsense account डिलीट हो जायेगा |

10. YouTube – यदि आपने YouTube पर चैनल बनाया है तो आपका YouTube चैनल और उस पर अपलोड किया गया सभी विडियो पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा |

11. Google Maps – फ़ोन में जीमेल से लॉग इन होने पर आप गूगल मैप्स की सुविधा प्राप्त कर सकते है जीमेल के बिना आप लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाएंगे |

Google gmail account को permanently delete कैसे करें?

यदि आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो आपको अपने google account को permanently delete करने के लिए निचे दिए गये कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप google gmail account को डिलीट कर सकते है |
Step 1.
1. सबसे पहले गूगल सर्च इंजन में My google account लिखकर सर्च करें या फिर यहाँ https://myaccount.google.com पर क्लिक करें |
2. My google account में जाने के बाद Account preferences पर जाये |
3. अब Delete your account or services पर क्लिक करके लॉग इन करें |

Step 2.
1 अब Delete Google Account and data पर क्लिक करें | क्लिक करते ही आपसे फिर से sign in करने के लिए कहा जायेगा अब आप sign in कर लें |

Step 3.
Sign in करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे इसमें एक notification होगा की आप अपने google account से क्या क्या delete कर देंगे | निचे दोनों आप्शन को tick करना है |
1. अब इस पेज पर हमे निचे दोनों आप्शन पर tick करना है |
2. अब Delete Account पर क्लिक कर दें |

Step 4.
Delete Account पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा की आपके google account का सभी data delete कर दिया गया है |

इस तरह से आप अपने Gmail account हमेशा के लिए delete कर सकते है अगर आपको अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट्स कर सकते है हमें उम्मीद है आपको google account को delete कैसे करें या gmail account को permanently delete कैसे करें पोस्ट अवश्य पसंद आई |

Read also

3 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.