FTP Full Form in Hindi, FTP Ka Full Form (Full Form of FTP) क्या होती है, FTP क्या होता है, FTP का क्या मतलब है, एफटीपी (FTP) का पूरा नाम क्या है, FTP का Hindi Meaning क्या होता है FTP को अंग्रेज़ी में क्या कहते है, FTP का क्या उपयोग है आज की इस पोस्ट में हम FTP के बारे में विस्तार से जानेंगे |

FTP Full Form in Hindi – एफटीपी क्या है?


FTP Full Form in Hindi – एफटीपी क्या है?

FTP की full form “File Transfer Protocol” होती है और इसे हिंदी में फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल पढ़ा जाता है FTP एक Program or Open Protocol Standard है जो की Private or Public Network मे users and Computers की बड़ी Files और Data को भेजने और प्राप्त करने मे मदद करता है यह दो Modes में Work करता है जिसे Active Mode और Passive Mode कहा जाता है Active Mode में Client किसी रैंडम पोर्ट के जरिये सर्वर के Port 21 से कनेक्ट हो जाता है


यहाँ क्लाइंट सर्वर को बताता है की डाटा ट्रान्सफर कौनसे port में करना है उसके बाद सर्वर क्लाइंट के बताए गए port से port 20 कनेक्ट हो जाता है जबकि Passive Mode में क्लाइंट active mode की तरह के सर्वर के Port 21 से कनेक्ट हो जाता है और यह प्रकिया इसी तरह चलती रहती है |

वैसे Internet का सबसे अच्छा तथा मुख्य उपयोग फाइलो को डाउनलोड करना है अर्थात Internet पर एक Computer से दूसरे Computer पर फाईलो को Transfer करना है। हजारो फाइले Internet पर प्रत्येक दिन एक Computer से दूसरे Computer पर Transfer होती है। इनमे से अधिकतर फाईले Internet के File Transfer Protocol के माध्यम से Transfer होती है। इसे सामान्यतः संक्षिप्त रूप मे FTP कहते है।

FTP का क्या Use है यह कैसे Work करती है ?

जब Operating systems की FTP Graphical Applications नहीं आयी थी तो FTP को Command-line Programs की मदद से उपयोग किया जाता है जो की आज भी System admin use करते है आज भी लगभग सभी OS मे (Windows, Unix, and Linux operating systems) command line FTP Support आता है | हालांकि बहुत सारी कंपनियों ने नए Features के साथ FTP की Utilities Develop की है जो की Desktops, Servers, Mobile Devices, और Hardware मे काम मे आती है |

FTP का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसमें लॉग इन होना पड़ता है जब FTP अकाउंट ओपन हो जाता है तब आप किसी भी फाइल को कंप्यूटर से सर्वर या फिर सर्वर से कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर सकते है यह प्रकिया TCP/IP की मदद से ट्रान्सफर होती है और जब आप फाइल को कंप्यूटर से सर्वर पर ट्रान्सफर करते है तो उस प्रकिया को Uploading कहा जाता है इसी प्रकार जब आप किसी फाइल को सर्वर से कंप्यूटर में ट्रान्सफर करते है तो उसे प्रक्रिया को Downloading कहा जाता है |


हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट FTP Full Form in Hindi क्या है FTP क्या होता है तथा FTP से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल न भूलें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.