ICU Full Form

ICU full form in Hindi, ICU क्या होता है ICU का Hindi meaning क्या है ICU में क्या होता है आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है? आईसीयू क्या होता है? रोगियों को इसकी जरूरत क्यों होती है? आइये जानते है इस पोस्ट में |

ICU Full Form in Hindi – आईसीयू क्या है?

आईसीयू का फुल फॉर्म "Incentive Care Unit" होता है और इसे हिंदी में “इंटेंसिव केयर यूनिट” कहा जाता है  इंटेंसिव केयर यूनिट अस्पताल का वह कक्ष जहाँ मरीज पर गहराई से नजर रखी जाती है | इसे इंटेंसिव ट्रीटमेंट यूनिट (आईटीयू) इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट (आईसीसीयू) या क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) जैसे नाम भी दिए जाते हैं |

मूल बात यह है कि इस कक्ष में ऐसे उपकरण और सुविधाएं होती हैं जो रोगी की सहायता कर सकें ये सुविधाएं अलग आवश्यकताओं के अनुसार होती हैं |

मसलन हृदय का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में आए रोगी के लिए जो सुविधाएं चाहिए, उससे अलग किस्म की सुविधाएं हृदय का ऑपरेशन कराने वाले रोगियों को चाहिए | अस्पतालों में अब ये कक्ष विशेषज्ञता के आधार पर बनाए जाते हैं |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.