Blogger custom domain पर Free SSL Https Enable Kaise kare - हेल्लो दोस्तों, अगर आप blogspot में custom domain यूज़ कर रहे है तो आज और अभी से आप अपने सभी blogger website के custom domain पर Https enable कर सकते है google ने हालहि में custom domain के साथ ब्लॉगर ब्लॉग के लिए SSL Certificate जारी किया है हालांकि अगर कोई ब्लागस्पाट ब्लॉग को ओपन करता है तो आपको उन ब्लॉग पर Not secure लिखा show होगा जोकि बिलकुल भी सही नहीं है | 

Blogger Custom Domain Par HTTPS Enable Kaise Kare

इससे पहले हम अपने ब्लॉगर के कस्टम डोमेन में Cloud flare CDN का free SSL Certificate यूज़ करते थे जो थोडा लम्बा प्रोसेस था लेकिन अब गूगल ने अपने सभी ब्लॉगर के लिए Free SSL Certificate जारी कर दिया है| अगर आप जानना चाहते है की ब्लॉगर ब्लॉग के कस्टम डोमेन में free ssl certificate कैसे enable करे तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े |

Blogger Custom Domain Par Free SSL HTTPS Enable Kaise Kare

अगर आपका ब्लॉग blogspot पर है यदि आप कस्टम डोमेन इस्तेमाल करते है तो आज ही आपको अपने ब्लॉग पर HTTPS enable कर लेना चाहिए क्योकि इससे आपका ब्लॉग अधिक प्रोफेशनल दिखेगा आपका ब्लॉग अधिक सिक्योर नज़र आएगा HTTPS करने का मतलब है गूगल और अन्य सर्च इंजन में आपके ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार होना| HTTPS आपके वेबसाइट की Serp ranking इनक्रीस करती है तो चलिए जानते है HTTPS इनेबल कैसे करे |

ब्लॉगर पर HTTPS Enable करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले आप https://draft.blogger.com पर जाये |

2. जब आप अपने ब्लॉग के dashboard पर पहुच जाये तो उसके बाद setting पर क्लिक करें |

3. अब Basic के आप्शन पर क्लिक करे |

4. Basic सेटिंग ओपन होने के बाद आपको उसमे HTTPS आप्शन दिखाई देगा इसमें आप HTTPS Availability के सामने वाले बॉक्स में क्लिक करे और उसमे Yes को सेलेक्ट कर दें |

Blogspot Custom Domain Par https kaise lagaye

5. अब आपको “HTTPS Availability is being processed. Check back leter” मेसेज show होगा आपको कुछ मिनट बाद पेज को रिफ्रेश करना है रिफ्रेश करने के बाद आपका HTTPS enable हो जायेगा |

6. अब लास्ट स्टेप में आपको HTTPS Redirect के सामने वाले बॉक्स में भी Yes कर देना है अब आपका ब्लॉग HTTP से HTTPS में redirect हो जायेगा अब आप अपने ब्लॉग को preview करके देख सकते है अब आपके ब्लॉग में HTTPS show होने लगेगा |

मुझे उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट Blogger custom domain पर Free SSL Https Enable Kaise kare पसंद आई होगी अगर आपको blogger के custom domain पर HTTPS enable करने में कोई भी प्रोब्लम आती है तो आप हमें कमेंट में जरुर बताये साथ इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमारे वेबसाइट के newsletter को subscribe करे |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.